
हिना खान का नया म्यूजिक वीडियो 'पत्थर वरगी' रिलीज, अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज
AajTak
हिना और तन्मय की जोड़ी पहली बार ऑन-स्क्रीन नजर आई है. गाने के बोल जानी ने लिखे हैं. जानी ने इससे पहले किस्मत, मन भरया, हाथ चूमने, कौन होगया, सोच, क्या बात है और विक्की कौशल का पछताओगे गाने लिखे हैं. गाने को आवाज रणवीर ने और इसका कंपोजिशन बी प्राक ने किया है.
हिना खान के लिए पिछले कुछ दिन बेहद मुश्किल भरे रहे. अपने पिता को खोने के बाद हिना ने सोशल मीडिया से छोटा ब्रेक ले लिया था. अब वे वापस सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं और खुद को खुश रखने की कोशिश कर रही हैं. इस बीच हिना का नया म्यूजिक वीडियो 'पत्थर वरगी' रिलीज हो चुका है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. हिना और तन्मय सिंह के इस म्यूजिक वीडियो में प्यार और दिल टूटने की कहानी को दिखाया गया है. वीडियो में हिना, तन्मय संग सगाई का जश्न मनाती दिखाई देती हैं कि तन्मय को मजबूरी में हिना से सगाई तोड़नी पड़ती है. हिना टूट जाती है और फिर उसे इसके पीछे की सच्चाई का पता चलता है. नाराज हिना, अपनी गाड़ी में बैठकर जा ही रही होती है कि उसका कार ब्लास्ट हो जाता है और उसकी मौत हो जाती है. इसके बाद में तन्मय हिना की मौत का बदला लेता है, पर इस खूनी खेल में वह खुद भी मारा जाता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










