
सोनू निगम ने श्रीनगर में अजान के दौरान रोका अपना कॉन्सर्ट, चर्चा में आया पुराना विवाद
AajTak
सोनू निगम ने श्रीनगर में एक कॉन्सर्ट को अजान के वक्त रोक दिया. उनके इस कदम की जितनी तारीफ हुई उतनी ही उनके पुराने विवादित ट्वीट्स को लेकर चर्चा भी होने लगी. जब उन्होंने लाउड स्पीकर से अजान की आवाज आने की बात पर आपत्ति जताई थी.
प्लेबैक सिंगर सोनू निगम का नाम अक्सर ही विवादों के घेरे में आ जाता है, लेकिन इसके बावजूद उनके चाहनेवालों की संख्या बहुत बड़ी है. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे गाने दिए हैं, जो आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं.
हाल ही में सोनू निगम को एक पुराने विवाद की वजह से बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. खबरों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में उनका पहला कॉन्सर्ट हुआ, लेकिन वहां बहुत कम लोग पहुंचे. कहा जा रहा है कि यह असर उस विवाद का है जो उन्होंने लगभग 8 साल पहले अजान को लेकर किया था.
अजान के दौरान रुका सोनू निगम का कॉन्सर्ट
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि जब अजान शुरू होने वाली थी, तो सोनू निगम ने अपने शो के बीच में कहा, “कृपया मुझे दो मिनट दीजिए, यहां अजान शुरू होने वाली है.”
उनकी यह बात सुनकर दर्शक तालियां बजाने लगे और सबने उनके इस सम्मानजनक कदम की सराहना की. जैसे ही अजान खत्म हुई, सोनू ने फिर से गाना शुरू किया और कार्यक्रम आगे बढ़ाया.
बहुत कम लोग पहुंचे कॉन्सर्ट में













