
'सैयारा' के हिट होने का नुकसान झेल रहे अनुपम खेर? 'तनवी द ग्रेट' एक्टर्स को नहीं चुकाई फीस
AajTak
एक्टर-फिल्ममेकर अनुपम खेर ने अपनी फिल्म 'तनवी द ग्रेट' की बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष को लेकर बात की है. उन्होंने माना है कि फिल्म ने अच्छी कमाई नहीं की है जिसके कारण वो अपने एक्टर्स और फाइनेंसर्स को भी पैसे नहीं दे पा रहे हैं.
बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों से सिर्फ एक ही फिल्म 'सैयारा' की चर्चा चल रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. लेकिन इसी बीच एक और फिल्म 'तनवी द ग्रेट' रिलीज हुई जिसे काफी भारी नुकसान पहुंचा. अब अपनी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉरमेंस के बाद अनुपम खेर का रिएक्शन सामने आया है.
खराब रहा 'तनवी द ग्रेट' का कलेक्शन, क्या बोले अनुपम खेर?
अनुपम खेर जिन्होंने 'तनवी द ग्रेट' को डायरेक्ट किया है उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी फिल्म को कई लोगों ने फाइनेंस किया है. उन्हें पहले किसी ने वादा किया था कि वो 'तनवी द ग्रेट' पर आधा पैसा लगाने के लिए राजी है. मगर फिल्म शुरू होने के कुछ समय पहले ही वो प्रोजेक्ट से बाहर हो गया जिसके बाद अनुपम खेर को अलग-अलग लोगों से मदद मांगनी पड़ी.
अनुपम खेर ने कहा, 'फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है. दुखद ये है कि पिछले 10 सालों में सिनेमा के अंदर जो कुछ हुआ है उसे सिर्फ बिजनेस के नजरिए से देखा जाता है. हमें ऐसा लगता है कि अगर किसी फिल्म ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है तो वो फिल्म अच्छी नहीं है. मैं ये अपनी फिल्म के पक्ष में नहीं कह रहा हूं. मैं भी इसी बिजनेस की दुनिया का हिस्सा हूं.'
'जब हमने इस फिल्म का बजट बनाया, तब करीब 50 करोड़ रुपये तक बैठ रहा था. एक सज्जन इंसान थे जिन्होंने मुझे कहा कि मैं आपको फिल्म का आधा बजट यानी 25 करोड़ रुपये दूंगा, जो कि एक बहुत बड़ा आंकड़ा है. फिल्म के लिए सबकुछ तय हो चुका था. आर्मी भी हमारे साथ आ चुकी थी. शूट से एक महीना पहले मुझे बताया गया कि वो फिल्म में पैसा नहीं लगा सकते हैं.'
फिल्म ने नहीं किया कलेक्शन, कैसे पैसे चुकाएंगे अनुपम खेर?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












