
'सुपर डांसर' के सेट पर शिल्पा शेट्टी नहीं करेंगी वापसी, जैकी-संगीता होंगे मेहमान
AajTak
टीवी के पॉपुलर डांस शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में शिल्पा शेट्टी बतौर जज नजर आती थीं. अब वह पिछलवे कुछ समय से इस शो से नदारद नजर आ रही हैं. कारण है पति राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होना. इस वीकेंड एपिसोड में मौसमी चटर्जी और सोनाली बंद्रे नजर आने वाली हैं जो शिल्पा की जगह को भरेंगी. वहीं, अगले हफ्ते जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी दिखाई देंगे. साथ ही गीता कपूर और अनुराग बसु भी नजर आएंगे.
टीवी के पॉपुलर डांस शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में शिल्पा शेट्टी बतौर जज नजर आती थीं. अब वह पिछलवे कुछ समय से इस शो से नदारद नजर आ रही हैं. कारण है पति राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होना. इस वीकेंड एपिसोड में मौसमी चटर्जी और सोनाली बेंद्रे नजर आने वाली हैं जो शिल्पा की जगह को भरेंगी. वहीं, अगले हफ्ते जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी दिखाई देंगे. साथ ही गीता कपूर और अनुराग बसु भी नजर आएंगे.More Related News













