
'सुनो चंदा' फेम Pak एक्ट्रेस मशल खान को सेट पर किया गया बुली, आठ महीने तक नहीं छुआ खाना
AajTak
मशल खान ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इस वाक्ये से पर्दा हटाया. वे कहती हैं- 'जब सुनो चंदा के सेट पर मुझे बुली किया जाता था, पहले तो मुझे इसका एहसास नहीं हुआ क्योंकि बचपन से ही मुझे सताया जाता है. कई बार इस तरह परेशान किए जाने के बाद मुझे पैनिक अटैक्स आए.'
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मशल खान को फेमस पाकिस्तानी सीरियल सुनो चंदा के लिए जाना जाता है. पाकिस्तान की इस उभरती एक्ट्रेस को सुनो चंदा ने शोहरत तो दिलाई ही, पर सेट पर उनकी जिल्लत भी हुई. मशल खान ने एक इंटरव्यू में सेट पर अपने साथ हुए बुरे बर्ताव पर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सुनो चंदा के सेट पर उन्हें बुली किया जाता था.
मशल खान ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इस वाक्ये से पर्दा हटाया. वे कहती हैं- 'सच कह रही हूं, जब सुनो चंदा के सेट पर मुझे बुली किया जाता था, पहले तो मुझे इसका एहसास नहीं हुआ क्योंकि बचपन से ही मुझे सताया जाता है. तो मुझे लगा कि उसी तरह मुझे अब भी जिंदगी भी बुली किया जाएगा. कई बार इस तरह परेशान किए जाने के बाद मुझे पैनिक अटैक्स आए.'













