
सुनीता आहूजा की इस हरकत से मचा हंगामा, पति गोविंदा को हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी
AajTak
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता अहूजा की पंडित मुकेश शुक्ला के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर सार्वजनिक माफी मांगी है. गोविंदा ने बताया कि वे सालों से पंडित मुकेश से सलाह लेते आ रहे हैं और उनका परिवार उनके लिए महत्वपूर्ण है. सुनीता ने एक पॉडकास्ट में पंडितों पर सवाल उठाए थे, जिसमें उन्होंने गोविंदा के पंडित की आलोचना की थी.
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा अक्सर अपने रिश्ते और एक-दूसरे पर की गई टिप्पणियों के लिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं. हाल ही में गोविंदा की पत्नी ने उनके लाखों रुपये खर्च करने और जिस पंडित से वे सलाह लेते हैं, उसपर टिप्पणी की थी. अबएक्टर ने अपनी पत्नी की इस टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. सुनीता की बात को उन्होंने 'अपमानजनक' करार दिया.
गोविंदा ने मांगी माफी
4 नवंबर को गोविंदा ने अपनी एक लाइव स्ट्रीम वीडियो के माध्यम से सार्वजनिक माफी जारी की. इसमें उन्होंने बताया कि वे सालों से पंडित मुकेश शुक्ला से सलाह लेते आ रहे हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने पंडित मुकेश शुक्ला के पिता के बारे में भी बात की, जो सालों से उनके परिवार के पंडित रहे हैं. बाद में गोविंदा ने कहा, 'मेरी पत्नी ने पॉडकास्ट पर पंडित मुकेश शुक्ला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कीं और मैं ईसकी निंदा करता हूं. मेरी तरफ से तहे दिल से माफी.'
गोविंदा ने कहा, 'मैं आप सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि मेरे घर परिवार के पंडित जी, आदरणीय मुख्य शुक्ला जी बड़े ही योग्य, प्रामाणिक, बड़े गुणी और यज्ञ विधि प्रयोग समझनेवाले उत्तर प्रदेश के चुनिंदा लोगों में आते हैं. आपके पिताजी आदरणीय जटाधारी जी से हमारा परिवार सदैव जुड़ा रहा. हमारी जो आदरणीय धर्मपत्नी हैं, आपके विषय में उन्होंने अपशब्द कहे मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थना करता हूं. खंडन भी करूंगा. क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि आप बहुत ही सरल, और जिससे जुड़ जाएं तो फिर आप इधर-उधर नहीं देखते.'
उन्होंने आगे कहा, 'बहुत ही तकलीफ का दौर हम साथ में निकाल चुके हैं. कई समय ऐसा हुआ कि क्योंकि आप राष्ट्रभर के अच्छे नेताओं से जुड़े रहे और साथ में मुझसे जुड़े रहे तो हम उसे आराम से निकाल पाए. यह सदैव कृपा ब्राह्मण वर्गकी और आपकी, और आपके घर परिवार की सदैव हम लोगों के साथ रहे, ऐसी करबद्ध प्रार्थना है. धन्यवाद.'
सुनीता आहूजा ने क्या कहा था?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












