
सारा अली खान ने किए गुरुद्वारे के दर्शन, राधिका-जसलीन संग शेयर की ग्रुप फोटो
AajTak
सारा अली खान ने गुरुद्वारा श्री पत्थर साहिब से फोटो शेयर की है. इसमें सारा, राधिका और जसलीन तीनों गुरुद्वारे के बाहर नजर आ रही हैं. सारा ने सिर पर सफेद दुपट्टा लिया है, वहीं राधिका और जसलीन नीले रंग का बंदना अपने सिर पर लिए हुए है.
बॉलीवुड की दो उभरती एक्ट्रेस सारा अली खान और राधिका मदान इन दिनों ट्रैवल पार्टनर्स बनी हुई हैं. सिंगर जसलीन रॉयल का साथ भी उनके इस वेकेशन को डबल एंटरटेनिंग बना रहा है. लद्दाख से सारा और राधिका ने कई तस्वीरें साझा की है. अब सारा के लेटेस्ट पोस्ट लद्दाख में उनके आध्यात्मिक सैर का सबूत दे रहे हैं.More Related News













