
सारा अली खान के नये 'नॉक नॉक' वीडियो में नजर आये विक्की कौशल, देखिये स्टार्स की मस्ती, VIDEO
AajTak
सारा की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. लव ट्राएंगल पर बेस्ड ये फिल्म म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म अतंरगी रे का म्यूजिक कंपोजिशन ए आर रहमान ने किया है. पहली बार अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की जोड़ी किसी फिल्म में साथ आ रही है.
सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. ट्रेलर को मिल रहे प्यार से मोटिवेट होकर सारा जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं. हाल ही में सारा ने विक्की कौशल के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. ये वीडियो सारा की ‘नॉक नॉक सीरीज’ से है.
More Related News













