
सामने आई Shahid Kapoor की बहन सना-मयंक की पहली वेडिंग फोटो, भाभी मीरा राजपूत ने दी बधाई
AajTak
मीरा ने इंस्टाग्राम पर सना और मयंक की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "ढेर सारा प्यार. यहां अलग ही मैजिक था जो मैंने महसूस किया. सना और मयंक, तुम दोनों को शादी के लिए बहुत-बहुत बधाई."
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की बहन सना कपूर बॉयफ्रेंड मयंक पाहवा संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. दोनों ने बड़े ही धूम-धाम से शादी रचाई है. सना और मयंक की शादी की पहली फोटो भाभी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ ही मीरा, सना और मयंक को बधाई देती भी नजर आ रही हैं. सना और मयंक ने अपनी नई जिंदगी का आगाज कर दिया है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












