
साउथ कोरिया की फेमस एक्ट्रेस का 31 साल की उम्र में निधन, कैंसर से हारीं जिंदगी की जंग
AajTak
कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. दक्षिण कोरियाई एक्ट्रेस कांग सियो-हा का निधन हो गया है. वह महज 31 साल की थीं. उनका अंतिम संस्कार 16 जुलाई, बुधवार को किया जाएगा.
कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. साउथ कोरियाई एक्ट्रेस कांग सियो-हा का निधन हो गया है. वह महज 31 साल की थीं. कोरियाई मीडिया की ओर से निधन की पुष्टि कर दी गई है, जिसमें कहा गया है कि एक्ट्रेस लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं.
केबीजूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार 16 जुलाई, बुधवार को साउथ ग्योंग सांग प्रांत के हामान में किया जाएगा. जहां फैमिली के सदस्य, करीबी दोस्त और कुछ फैंस रहेंगे.
परिवार ने किया याद वहीं एक्ट्रेस के एक फैमिली मेंबर ने इंस्टाग्राम पर कांग सेओ-हा के लाइफ और उनकी यादों को ताजा करते हुए एक श्रद्धांजलि वीडियो पोस्ट किया. कैप्शन में लिखा था, "मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है, बहन. इतना दर्द सहते हुए भी, तुम अपने आस-पास के लोगों और मेरी चिंता करती थीं. हालांकि तुम महीनों तक कुछ खा नहीं पाईं, फिर भी तुमने मेरे खाने का खर्च अपने कार्ड से उठाया और मुझे कभी खाना नहीं छोड़ने दिया.
उन्होंने आगे लिखा, ' मेरी परी, जो हमें बहुत जल्दी छोड़कर चली गई. पेन किलर दवाओं के साथ सब कुछ सहते हुए भी, तुमने कहा कि तुम शुक्रगुजार हो कि हालात खराब नहीं हुए, और मुझे सचमुच शर्मिंदगी महसूस हुई. मेरी प्यारी बहन, तुमने बहुत कुछ सहा है. मुझे उम्मीद है कि तुम जहां हो, वहां खुश और दर्द से फ्री हो.'
आखिरी वक्त में भी शूटिंग पूरी की बता दें कि कांग सियो-हा को 'स्कूलगर्ल डिटेक्टिव्स', 'फ्लावर्स ऑफ द प्रिजन' और 'नोबडी नोज़' जैसे फेमस शो में उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता था. कांग सियो-हा ने अपनी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बावजूद भी काम करना जारी रखा. यहां तक कि उन्होंने अपने आखिरी प्रोजेक्ट 'इन द नेट' की शूटिंग भी की, जिसमें एक्टर किम सियो-हो और पार्क ग्यू-यंग भी थे.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









