
सलीम खान के समधी ने जीता चुनाव, आयुष शर्मा ने दी बधाई- विरासत जिंदा रहती है
AajTak
आयुष शर्मा ने अपने पिता अनिल शर्मा को उनके गृहनगर मंडी, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी है. विरासत जिंदा रहती है. बधाई पापा और मंडी के सभी मतदाताओं को हमारे परिवार पर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद.
हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी अनिल शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की है. अनिल शर्मा की जीत सिर्फ उनकी नहीं है, बल्कि ये विरासत और जनता की जीत भी है. चुनावों के त्योहार पर बीजेपी प्रत्याशी की इस जीत ने उनके चाहने वालों का उत्साह बढ़ा दिया है. खुशी के मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. अनिल शर्मा के बेटे और बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा ने भी अपने पिता को बधाई संदेश दिया है.
सलीम खान के समधी ने जीता चुनाव हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अनिल शर्मा ने कांग्रेस के चंपा ठाकुर को करीब 10,006 मतों से हराया दिया है. ऐसे में आयुष शर्मा ने अपने पिता को उनके गृहनगर मंडी, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी है. जैसा ही आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए हैं. आयुष शर्मा ने अपने पिता अनिल शर्मा के लिए एक बधाई संदेश शेयर किया.
आयुष शर्मा लिखते हैं, विरासत जिंदा रहती है. बधाई पापा और मंडी के सभी मतदाताओं को हमारे परिवार पर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद. राजनीतिक विरासत वाले एक सम्मानित परिवार से आने वाले आयुष शर्मा पूर्व दूरसंचार मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय पंडित सुखराम शर्मा के पोते हैं. इस साल मई में सुखराम शर्मा का निधन हो गया था. आयुष शर्मा के दादा देश के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक रहे हैं. उन्हें भारत में दूरसंचार क्रांति लाने के लिये भी जाना जाता है.
अनिल शर्मा ने आगे बढ़ाई विरासत वहीं अब बीजेपी प्रत्याशी अनिल शर्मा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करा राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया है. आयुष के पिता पर जनता ने भरोसा जताया और उन्हें वर्तमान में मंडी निर्वाचन क्षेत्र से बहुमत के साथ विधायक बनाया. उम्मीद है कि अनिल शर्मा जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
वहीं आयुष शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो AS04 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
आयुष ने तो अपने पिता को मुबारकबाद दे दी. अब इंतजार उनके समधी सलीम खान और सलमान खान का है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











