
सलमान खान-संजय लीला भंसाली का री-यूनियन, एक्टर की जिंदगी पर बन रही सीरीज
AajTak
रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स के अप्रोच करने के बाद भंसाली वो पहले शख्स थे जो इस डॉक्यू सीरीज का हिस्सा बनने के लिए राजी हुए. उन्होंने अपने हिस्सों की शूटिंग कर ली है. जिसमें उन्होंने सलमान के साथ अपनी दोस्ती और लगाव को साझा किया है.
सलमान खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली सालों बाद दोबारा साथ काम करने वाले हैं. रिपोर्ट है कि दोनों सेलेब्स, सलमान खान के ऊपर एक डॉक्यूमेंट सीरीज 'Beyond The Star' के लिए साथ आने वाले हैं. इससे पहले चर्चा थी कि संजय लीला भंसाली और सलमान खान, इंशाल्लाह फिल्म बनाएंगे. हालांकि फिल्म शुरु होने से पहले ही यह किसी कारण ठंडे बस्ते में चली गई.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












