
सलमान खान पर भारी पड़ीं फराह खान, होस्टिंग में दी कड़ी टक्कर, बेबाकी से जीता दिल
AajTak
इस हफ्ते बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार एपिसोड सलमान खान के बजाए फराह खान ने होस्ट किया. फराह ने काफी निडर, बेबाकी से घरवालों की क्लास लगाई. फराह के फियरलेस अंदाज ने फैंस को इतना इंप्रेस कर दिया है कि फैंस उन्हें शो का बेस्ट होस्ट बता रहे हैं. आइए जानते हैं क्यों?
बिग बॉस को अब तक कई सितारे होस्ट कर चुके हैं. मगर सलमान खान ने जब से शो की होस्टिंग की कमान संभाली है, तब से शो की पॉपुलैरिटी में बड़ा उछाल देखने को मिला है. सलमान खान ही अब बिग बॉस की असली पहचान बन चुके हैं. सलमान के नाम से ही बिग बॉस चल रहा है. ऐसे में किसी दूसरे होस्ट के बारे में मेकर्स तो क्या फैंस भी नहीं सोच सकते. मगर अब पिक्चर में बड़ा ट्विस्ट आ चुका है. जानना चाहते हैं क्या?
बिग बॉस की जान हैं सलमान खान
अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, अरशद वारसी के बाद साल 2011 में बिग बॉस के मेकर्स ने सलमान खान को होस्ट के तौर पर मैदान में उतारा था. उस साल बिग बॉस को अलग ही लेवल का हाईप मिला. सलमान खान के बेबाक और दबंग अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. शो की टीआरपी में उछाल आया, शो को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स देख हर कोई हैरान था.
सलमान खान वीकेंड का वार में जिस तरह निडर होकर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं वैसा शायद ही कोई कर पाए. कंटेस्टेंट्स के गलत करने पर सलमान कुछ सितारों को शो से बाहर का रास्ता तक दिखा चुके हैं. लड़का हो या लड़की, गलत पर क्लास लगाने में सलमान कभी पीछे नहीं हटे. उनकी इसी जांबाजी ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया.
फराह ने बदला रुख
देखते ही देखते सलमान बिग बॉस की आन, बान और शान बन गए. सलमान के बिना बिग बॉस को लोग इमेजिन भी नहीं कर सकते. अब तक ऐसा लगता था कि सलमान नहीं तो बिग बॉस भी नहीं. कुछ लोग तो सलमान के लिए ही शो देखते हैं. मगर हाल ही में फराह खान ने अपने बेधड़क अंदाज से फैंस और मेकर्स की इस सोच को ही गलत साबित कर दिया है.













