
'सलमान खान गुंडा है', बोले 'दबंग' के डायरेक्टर, खान परिवार को लेकर किए चौंकाने वाले दावे
AajTak
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग' बनाने वाले डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सुपरस्टार को गुंडा कहा है और साथ ही ये भी दावा किया है कि उन्हें एक्टिंग में कोई इंट्रेस्ट नहीं है.
सुपरस्टार सलमान खान के खिलाफ एक बार फिर डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने तीखे बोल बोले हैं. अभिनव ने सलमान और उनके परिवार पर संगीन आरोप लगाते हुए एक्टर को गुंडा बुलाया है. अभिनव ने सलमान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग' डायरेक्ट की थी. जिसके बाद उनका सुपरस्टार की फैमिली संग झगड़ा हो गया था. अब एक बार फिर अभिनव ने सलमान खान और उनके परिवार को लेकर बड़ी बातें कही हैं.
आखिर क्यों सलमान खान को अभिनव कश्यप ने बुलाया 'गुंडा'?
अभिनव ने स्क्रीन संग बातचीत में सलमान खान को लेकर कई बड़े दावे किए हैं. उन्होंने कहा है, 'सलमान कभी इसमें शामिल नहीं होते. उन्हें एक्टिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं है और पिछले 25 सालों से ही नहीं है. काम पर आकर वो सिर्फ एक एहसान करते हैं. उन्हें सेलिब्रिटी होने का ज्यादा शौक है पर एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं. वो एक गुंडा है. मैं दबंग से पहले इस बात को नहीं जानता था. सलमान बदतमीज है, गंदा इंसान है.'
अभिनव ने आगे सलमान के परिवार को लेकर भी काफी कुछ कहा. डायरेक्टर का कहना है, 'सलमान ने बॉलीवुड में स्टार सिस्टेम को बनाया है. वो एक ऐसे फिल्मी परिवार से हैं जो इंडस्ट्री में 50 सालों से है. वो बस इस प्रोसेस को बनाए हुए हैं. वो बदले की भावना से काम करने वाले लोग हैं. वो पूरे प्रोसेस को कंट्रोल करते हैं. अगर आप उनसे सहमत नहीं होते हैं, तो वो आपके पीछे पड़ जाते हैं.'
भाई अनुराग कश्यप के लिए क्या बोले अभिनव कश्यप?
दिलचस्प बात ये है कि अभिनव कश्यप, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के छोटे भाई हैं. उन्होंने अपनी बातचीत में आगे उस घटना का भी जिक्र किया जब अनुराग सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' लिख रहे थे. अभिनव ने बताया कि अनुराग ने उन्हें सलमान संग 'दबंग' बनाने से पहले चेतावनी दी थी.













