
सलमान खान को धमकी भरा ई-मेल भेजने वाला गिरफ्तार, कहा था- 'मूसेवाला की तरह होगा तेरा हाल'
AajTak
सलमान खान को नया धमकी भरा मेल रिसीव हुआ है. एक्टर को भेजे मेल में लिखा गया है कि- सिद्धूमूसेवाला की तरह तेरा भी हाल होगा. ये इ-मेल सलमान खान एक-दो दिन पहले ही रिसीव हुआ है.
सलमान खान को फिर से ई-मेल के जरिए धमकी मिली है. इस बार उन्हें मेल कर कहा गया कि- तेरा हाल भी सिद्धू मूसेवाला की तरह होगा. ये धमकी सलमान को एक-दो दिन पहले ही मिली है. बड़ी बात ये है कि इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
सलमान की जान को खतरा
सलमान खान को हाल ही में ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी. इसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी गई थी. लेकिन करीबियों की मानें तो सलमान को किसी धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्हें जिंदगी को खुलकर जीना पसंद है.
हालांकि उस मामले में पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. लेकिन इस बार धमकी देने वाले को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने जोधपुर से 21 साल के धाकड राम विश्नोई को गिरफ्तार किया. ये गिरफ्तारी मुंबई पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत की है.
इस आरोपी ने इससे पहले दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार को भी धमकी दी थी, जिसकी जांच पंजाब पुलिस कर रही है. पंजाब पुलिस भी जोधपुर पहुंची थी. मुंबई पुलिस की जांच के बाद इसे पंजाब पुलिस को सौंपा जा सकता है.
गोल्डी बराड़ ने दी धमकी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











