
सलमान खान के घर फायरिंग से पहले शूटर्स ने बिहार में की हथियारों की प्रैक्टिस, फार्म हाउस की हुई थी रेकी
AajTak
14 अप्रैल को, सुबह 4.50 बजे सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर, अज्ञात हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. पुलिस ने सलमान के घर पर फायरिंग करने के मामले में विक्की गुप्ता (24 साल) और सागर पाल (21 साल) नाम के दो लड़कों को गिरफ्तार किया था. अब इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग ने हाल ही में देश भर के उनके फैन्स को शॉक कर दिया था. सलमान जैसे बड़े नाम के घर के बाहर इस तरह की घटना होने से पूरी इंडस्ट्री सकते में आ गई थी. इस मामले में पुलिस ने उसी समय जांच शुरू कर दी थी.
सलमान के भाई अरबाज खान ने, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा था, 'हाल ही में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर की फायरिंग की घटना से पूरा सलीम खान परिवार सकते में है और परेशान है. हमारे परिवार को इस शॉकिंग इंसीडेंट से गहरा सदमा पहुंचा है.' अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
सलमान के घर पर फायरिंग करने वालों ने यहां की थी प्रैक्टिस 14 अप्रैल को, सुबह 4.50 बजे सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर, अज्ञात हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. इसके निशान एक्टर के घर की दीवारों पर भी पड़ गए थे. एक गोली उनकी बालकनी के नेट से जाकर लगी, इसका शेल उसी बालकनी में पाया गया. इस बालकनी से ही सलमान अपने फैंस को ग्रीट करने के लिए आते हैं.
पुलिस ने सलमान के घर पर फायरिंग करने के मामले में विक्की गुप्ता (24 साल) और सागर पाल (21 साल) नाम के दो लड़कों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों को भुज, गुजरात से गिरफ्तार किया गया.
अब सामने आया है कि विक्की और सागर ने सलमान के घर पर फायरिंग करने से पहले, बिहार के चंपारण में हथियार चलाने की प्रैक्टिस की थी. पुलिस ने ये बताया था कि इन दोनों को फायरिंग से कुछ घंटे पहले ही, 13 अप्रैल की रात बंदूकें सप्लाई की गई थीं. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को हरियाणा से भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
4 लाख में हायर किए गए थे शूटर्स फेसबुक पर सामने आए एक पोस्ट में, सलमान को धमकी दे चुके गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने, इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











