
सलमान के करीबी होने की वजह से हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या? सवाल पर ये बोले पिता सलीम खान
AajTak
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पूरे बॉलीवुड में डर का माहौल है. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली. वहीं, दूसरी तरफ सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिल रही धमकियों ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच अब सलीम खान ने बेटे के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या पर रिएक्ट किया है.
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पूरे बॉलीवुड में दहशत है. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है. वहीं, दूसरी तरफ सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिल रही धमकियों ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. खान परिवार भी दबंग खान की सेफ्टी को लेकर परेशान है. इसी बीच अब सलीम खान ने बेटे के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या पर रिएक्ट किया है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर क्या बोले सलीम खान?
ABP संग बातचीत में सलीम खान से पूछा गया कि क्या सलमान के करीबी होने की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है? इससे 'दबंग' खान के पिता और दिग्गज राइटर सलीम खान ने साफ इनकार किया. सलीम खान ने कहा कि उनके परिवार को सलमान और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बीच कोई संबंध नहीं दिखता है. वो ये समझ ही नहीं पा रहे हैं कि बाबा सिद्दीकी की हत्या को सलमान से कैसे जोड़ा जा सकता है.
सलमान के पिता ने कहा, परिवार का मानना है कि भले ही लॉरेंस बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल हो, लेकिन इसका सलमान से कोई संबंध नहीं है. यह एक अलग मद्दा है.
सलीम खान आगे बोले, बाबा सिद्दीकी अच्छा दोस्त था. बहुत पुराना दोस्त था. अफसोस तो हुआ. अब क्या कर सकते हैं. बहुत से लोगों की उसने मदद भी की थी.
सलमान के बिश्नोई समाज से माफी मांगने पर क्या बोले सलीम खान?













