
सलमान की फिल्म शूटिंग देखने पहुंचा फैन, सुरक्षाकर्मियों से हुई झड़प तो बोला- बिश्नोई को बोलूं क्या?
AajTak
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सलमान की शूटिंग साइट पर एक व्यक्ति ने अवैध तरीके से प्रवेश किया. संशय आने पर जब उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने कहा 'बिश्नोई को बोलूं क्या?'
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सलमान की शूटिंग साइट पर एक व्यक्ति ने अवैध तरीके से प्रवेश किया. संशय आने पर जब उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने कहा 'बिश्नोई को बोलूं क्या?' संदिग्ध को पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार, घटना मुंबई के जोन-5 में हुई. संदिग्ध ने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का भी इस्तेमाल किया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि सलमान खान शूटिंग साइट पर मौजूद थे जब यह अज्ञात व्यक्ति अंदर आया. क्रू के कुछ लोगों ने उसे देखा जब उसने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
मुंबई पुलिस ने क्या कहा मुंबई पुलिस के मुताबिक, दादर वेस्ट में शूटिंग चल रही थी, सलमान का कोई फैन शूटिंग देखना चाहता था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसके साथ धक्कामुक्की की और उनके बीच झगड़ा हुआ. गुस्से में लड़के ने बिश्नोई का नाम लिया जिसके बाद गार्ड्स ने पुलिस को बुलाकर लड़के को उनके हवाले किया.
लड़का, मुंबई का ही रहने वाला है. पुलिस ने शख्स का बैकग्राउंड भी चेक किया. प्राथमिक जांच में पुलिस को कुछ संदिग्ध नजर नहीं आ रहा.
बता दें कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कई बार धमकी दी जा चुकी है. बीते दिनों एक्टर से 5 करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई थी. एक्टर के बांद्रा स्थित घर के बाहर कुछ दिन पहले गोलीबारी भी हुई थी. इसमें भी लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था. सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की भी हाल ही में गोली मारकर हत्या की गई थी. इसमें भी लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था.
सलमान को कई बार मिली धमकियां

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












