
सनी देओल का डांस, इजिप्ट वाली चाल और मॉडर्न लव स्टोरी का बवाल... पॉपुलर हो रहे इस गाने की कहानी है मजेदार
AajTak
आदर्श गौरव और शनाया कपूर की नई फिल्म 'तू या मैं' का अनाउंसमेंट वीडियो बहुत दमदार है. लेकिन लोगों का ध्यान एक गाने पर अटक कर रह गया है, जो इस वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहा है. ये गाना जितना दिलचस्प है, इसकी महिमा भी उतनी ही मजेदार है. आइए बताते हैं...
आदर्श गौरव बॉलीवुड के दमदार यंग एक्टर्स में से एक हैं. 'द वाइट टाइगर', 'खो गए हम कहां' और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' जैसी फिल्मों में अपने टैलेंट का दम दिखा चुके आदर्श अब एक दिलचस्प कहानी में नजर आने वाले हैं. हाल ही में उनकी नई फिल्म 'तू या मैं' का अनाउंसमेंट वीडियो आया है, जिसमें उनके साथ संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर हैं.
अनाउंसमेंट वीडियो में शनाया और आदर्श यंग कंटेंट क्रिएटर्स के रोल में नजर आ रहे हैं, जो अचानक से टकरा जाते हैं और साथ में कोलेबोरेशन प्लान कर रहे हैं. दोनों एक झील में खड़े हैं और तभी सीन में एक मगरमच्छ की एंट्री होती है. वीडियो के अंत में आदर्श गौरव गायब हैं और शनाया चीख रही हैं. क्या हुआ? कैसे हुआ? इसका सस्पेंस अनाउंसमेंट वीडियो में सॉलिड लग रहा है. लेकिन लोगों का ध्यान एक गाने पर अटक कर रह गया है, जो इस वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहा है. गाने के बोल हैं 'चोरी चोरी जब यूं हों आंखें चार क्या होता है.' ये गाना जितना दिलचस्प है, इसकी महिमा भी उतनी ही मजेदार है. आइए बताते हैं...
'पाप की दुनिया' में सनी देओल का डांस 'तू या मैं' के अनाउंसमेंट वीडियो में सुनाई दे रहा 'चोरी चोरी जब यूं हों आंखें चार' असल में 1989 में आई फिल्म 'पाप की दुनिया' का गाना है. बप्पी लहरी का कंपोज किया और किशोर कुमार का गाया ये गाना अपने वक्त में बहुत पॉपुलर हुआ था. ये गाना सनी देओल और नीलम पर फिल्माया गया था. आज सनी देओल का उनके डांस के लिए काफी मजाक बनाया जाता है लेकिन इस गाने में वो नीलम के साथ काफी एनर्जी और फीलिंग के साथ डांस करते नजर आए थे.
इस गाने के पीछे एक किस्सा ये है कि डायरेक्टर पहलाज निहलानी ने 'पाप की दुनिया' पहले धर्मेंद्र को ऑफर की थी. लेकिन धर्मेंद्र ने पहलाज से कहा कि अगर वो सनी को कास्ट करते हैं तो उनकी अगली फिल्म में वो आधी ही फीस लेंगे. इस शर्त पर 'पाप की दुनिया' में सनी देओल की एंट्री हुई और उनके साथ चंकी पांडे को भी कास्ट किया गया. ये पहली फिल्म थी जिसमें सनी और चंकी ने साथ काम किया और इसके बाद 'विश्वात्मा', 'लुटेरे, 'इंसानियत' और 'कसम' में भी साथ नजर आए.
'पाप की दुनिया' की कहानी काफी हद तक अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की फिल्म 'परवरिश' जैसी थी. सनी देओल का किरदार विनोद खन्ना जैसा था और चंकी पांडे का अमिताभ बच्चन जैसा. लेकिन सिर्फ इस फिल्म की कहानी ही किसी दूसरी फिल्म से 'प्रेरित' नहीं है. बल्कि सनी देओल और नीलम का गाना भी एक पॉपुलर हॉलीवुड गाने से 'प्रेरित' था. और इतना ज्यादा प्रेरित कि दोनों गानों की धुन बिल्कुल एक जैसी थी.
इजिप्ट की 5000 साल पुरानी पेंटिंग्स पर बना पॉपुलर गाना पॉप कल्चर में गानों की रैंकिंग तय करने वाली बिलबोर्ड मैगजीन ने 1987 में जिस गाने को नंबर 1 पर रखा था उसका टाइटल था 'वॉक लाइक एन इजिप्शियन'. हिंदी में इसका लाइन का मतलब होगा 'इजिप्ट के बाशिंदे की तरह चलो.' सनी देओल की फिल्म 'पाप की दुनिया' में बप्पी लहरी ने इसी गाने की धुन को इस्तेमाल करने 'चोरी चोरी जब यूं हों आंखें चार बनाया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











