
सतीश शाह के निधन से सदमे में अनुपम खेर, निकले आंसू, चंकी पांडे भी हुए इमोशनल
AajTak
दिग्गज एक्टर सतीश शाह के निधन ने बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक को हिलाकर रख दिया है. हर किसी को एक्टर के जाने से गहरा सदमा लगा है. सतीश शाह को याद कर अनुपम खेर इमोशनल हो गए. चंकी पांडे ने भी एक्टर के लिए भावुक पोस्ट शेयर की है. हर कोई नम आंखों से सतीश शाह को याद कर रहा है.
सिनेमा जगत के लिए 25 अक्टूबर का दिन का काफी उदासी भरा रहा. बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने एक्टर सतीश शाह का 74 की उम्र में निधन हो गया. दिग्गज कलाकार के अचानक यूं दुनिया छोड़कर चले जाने से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम का माहौल है. अनुपम खेर को भी सतीश शाह के निधन से गहरा सदमा लगा है. एक्टर को याद कर वो रो पड़े.
सदमे में अनुपम खेर
एक्टर अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करके अपना दर्द बयां किया है. सतीश शाह को याद करते हुए वो काफी इमोशनल होते नजर आए. उनकी आंखों में आंसू आ गए, जिन्हें उन्होंने चश्मा पहनकर छिपाने की कोशिश की, मगर वो दोस्त को खोने का दर्द नहीं छिपा पाए.
अनुपम खेर भारी दिल से वीडियो में कहते दिखे- क्या हो रहा है ये? 3-4 दिन में इतने अच्छे-अच्छे लोग चले गए. वो भी मेरे साथ के. मैं सतीश शाह को जब भी फोन करता था, मैं उन्हें बोलता था सतीश मेरे शाह...वो बोलते थे- जहांपनाह...
अनुपम खेर के निकले आंसू
सतीश शाह की बात करते हुए अनुपम खेर की आंखों में आंसू आ गए. एक्टर बोले- मैं चश्मा पहन लेता हूं, वरना ये आंसू ठीक नहीं लगेंगे. बड़ा ही अच्छा दोस्त था मेरा. ये बहुत शॉकिंग है. मैं यहां स्विट्जरलैंड में बहुत ही आइकॉनिक जगह पर आया हूं, जहां 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग हुई थी. वहां बड़ा खुशा था मैं...लेकिन जैसे ही मैंने अपना मोबाइल ऑन किया और खबर आई कि सतीश शाह नहीं रहे.













