
संजीव कुमार से बेइंतहा प्यार करती थीं सुलक्षणा, अधूरी रही प्रेम कहानी, एक्टर की पुण्यतिथि पर छोड़ी दुनिया
AajTak
चाहनेवाले सुलक्षणा पंडित को उनकी मधुर आवाज के साथ-साथ फिल्मों के लिए भी याद करेंगे. अपने फिल्मी करियर के दौरान ही सुलक्षणा की प्रेम कहानी भी शुरू हुई थी, जो कभी पूरी नहीं हो सकी. इत्तेफाक की बात ये है कि उनका निधन भी उसी तारीख को हुआ, जब उनके प्यार की पुण्यतिथि होती है.
बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर और एक्ट्रेस रहीं सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया है. 71 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. इस खबर ने चाहनेवालों का दिल तोड़ दिया है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. एक मधुर आवाज चुप हो गई है. सुलक्षणा पंडित के निधन की खबर की पुष्टि उनके भाई और म्यूजिक कम्पोजर ललित पंडित ने की. उन्होंने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के चलते सिंगर ने 6 नवंबर रात 8 बजे दम तोड़ दिया.
अधूरी रह गई थी सुलक्षणा की प्रेम कहानी
चाहनेवाले सुलक्षणा पंडित को उनकी मधुर आवाज के साथ-साथ फिल्मों के लिए भी याद करेंगे. अपने फिल्मी करियर के दौरान ही सुलक्षणा की प्रेम कहानी भी शुरू हुई थी, जो कभी पूरी नहीं हो सकी. बॉलीवुड के इतिहास में कई अधूरी मोहब्बतों की कहानियों में से एक सुलक्षणा पंडित और संजीव कुमार की कहानी भी है. एकतरफा प्यार से शुरू हुई इस कहानी ने दोनों की जिंदगियों को हमेशा के लिए बदल दिया था. लेकिन कहते हैं न कि प्यार करने वाले अपने प्रेमी से किसी न किसी तरह जुड़े ही होते हैं. तभी तो सुलक्षणा पंडित के निधन का दिन भी खास है.
बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर रहे संजीव कुमार ने 6 नवंबर 1985 को अपनी आखिरी सांस ली थी. तब किसी ने नहीं सोचा था कि तब से 40 साल बाद इसी तारीख पर सुलक्षणा पंडित का निधन होगा. हालांकि जिंदगी के प्रति उदासीन तो सुलक्षणा उसी दिन से हो गई थीं, जब संजीव कुमार ने उनका प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था. वे इस कदर टूटीं कि न करियर का होश रहा और न ही जिंदगी का. उन्होंने डिप्रेशन का सामना किया और फिर गुमनाम हो गईं.
कैसे शुरू हुआ था सुलक्षणा का प्यार?
सुलक्षणा पंडित 70 और 80 के दशक की जानी-मानी गायिका और हीरोइन थीं. उनकी खूबसूरती पर हर कोई फिदा था. तीखे नैन-नक्श, प्यारी हंसी, जो भी देखता दीवाना हो जाता. लेकिन कौन जानता था कि उनकी जिंदगी और करियर प्यार के चक्कर में तबाह हो जाएगा. सुलक्षणा ने 1975 में फिल्म 'उलझन' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्म में उनके हीरो एक्टर संजीव कुमार थे. गंभीर स्वभाव के संजीव को देखते ही सुलक्षणा को उनसे प्यार हो गया था. उस वक्त संजीव कुमार का दिल हेमा मालिनी पर आया हुआ था. इसके बावजूद सुलक्षणा, संजीव कुमार को चाहने लगी थीं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












