
श्रीदेवी के आइकॉनिक लुक को Ankita Lokhande ने किया रीक्रिएट, ब्लू साड़ी में ढाया कहर
AajTak
अंकिता ने प्लेन ब्लू साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं. मैचिंग ब्लाउज और कानों में मैचिंग कलर के स्टाइलिश झुमकों में अंकिता ने श्रीदेवी का वही आइकॉनिक लुक रीक्रिएट कर दिया है. बैकग्राउंड में नीला आसमान और पोज देती ब्लू साड़ी में अंकिता, एकदम पिक्चर परफेक्ट है.
काटे नहीं कटते दिन ये रात...गाना याद है. श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया के इस हिट गाने में श्रीदेवी कमाल की नजर आईं थी. ब्लू या Turquoise कलर की साड़ी में श्रीदेवी के इस आइकॉनिक लुक को कई लोगों ने कॉपी किया है. कुछ ऐसा ही लुक टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी अपनाया है. उनके इस लुक को फैंस ने श्रीदेवी के आइकॉनिक लुक से तुलना की है.
More Related News













