
शाहरुख संग एक्ट्रेस ने किया 'कल हो ना हो' में काम, सालों बाद बोली- उन्हें देखकर हाथ-पैर ठंडे पड़ जाते थे...
AajTak
शाहरुख खान के साथ जो भी एक्टर काम करता है वो उनकी तारीफ किए बिना नहीं थका है. अब एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने भी शाहरुख संग फिल्म 'कल हो ना हो' में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया और साथ में फिल्म से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी सुनाया.
सुपरस्टार शाहरुख खान जिस भी फिल्म में होते हैं, वो उस फिल्म को सुपरहिट साबित करके छोड़ते हैं. फिर चाहे वो एक कॉमेडी फिल्म हो या एक्शन या ड्रामा. उनके फैंस उन्हें हर किरदार में स्वीकार कर लेते हैं. शायद यही वजह भी रही है कि उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. जिस कारण से वो बॉलीवुड के 'बादशाह' भी कहलाए गए. शाहरुख के साथ इंडस्ट्री का लगभग हर एक्टर काम करना चाहता है. जिस-जिस एक्टर ने उनके साथ काम किया है वो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रुका है.
शाहरुख खान संग काम करने पर बोलीं डेलनाज ईरानी
हाल ही में एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान संग फिल्म 'कल हो ना हो' में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि वो सुपरस्टार को सेट पर देखकर हैरान रह जाती थीं क्योंकि उनकी मौजूदगी उन्हें ऐसा एहसास दिलाती थी. डेलनाज ने कहा, 'जब भी मैं शाहरुख खान को देखती थी, मेरे हाथ-पैर ठंडे पड़ जाते थे. मैं कुछ बोल ही नहीं पाती थी.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'कुछ था उनके बारे में जो कुछ अलग और बहुत बड़ा था. जिस तरह से वो बड़े पर्दे पर बतौर हीरो नजर आते थे. उसी तरह का मुझे एहसास हुआ जब भी मैंने उन्हें सेट पर देखा. हां बिलकुल हमने बातें की थीं लेकिन उससे भी ज्यादा मैं उन्हें बतौर सुपरस्टार देख रही थी. वो जिस तरह से लोगों के साथ रहते थे और उनका परफॉरमेंस ऐसा था कि उसे देखो और सीखो.'
'कल हो ना हो' में इस सीन के अंदर नहीं होतीं डेलनाज ईरानी, बताई पीछे की कहानी
डेलनाज ने आगे फिल्म 'कल हो ना हो' के उस सीन का भी जिक्र किया जिसमें शाहरुख खान की मौत हो जाती है. एक्ट्रेस बताती हैं कि अगर डायरेक्टर निखिल आडवाणी उन्हें नहीं रोकते, तो वो शायद उस सीन में कभी नहीं हो पाती. डेलनाज ने बताया, 'मैं निखिल आडवाणी की बहुत शुक्रगुजार हूं. एक पागल लड़की की तरह मैं उस दिन उस सीन को मिस करने वाली थी क्योंकि मैंने मेरी डेट्स टीवी सीरियल येस बॉस के लिए दी हुई थीं. उन्होंने ही मुझे समझाया कि ये सीन तुम्हारी सारी मेहनत का सार है, जिसमें कोई लाइन्स नहीं हैं सिर्फ इमोशन्स हैं.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











