
शाहरुख के लिए फिल्म लिखी, लेकिन कभी मिल नहीं पाए, लिलिपुट ने बताया क्यों हुआ ऐसा
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'चमत्कार' को जाने-माने एक्टर एम. एम. फारुकी अका लिलिपुट ने लिखा था. लिलिपुट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि भले ही उन्होंने शाहरुख की फिल्म लिखी है, लेकिन वो कभी उनसे मिल नहीं पाए हैं.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में कई ऐसी फिल्में की हैं, जिन्हें आज भी लोग याद करते हैं. उन्होंने उस दौरान काफी फिल्में की जो बड़ी हिट साबित हुई थी. साल 1992 में उनकी एक फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. वो फिल्म थी 'चमत्कार' जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिला.
फिल्म में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर और एक्टर नसीरुद्दीन शाह अहल रोल में थे. 'चमत्कार' फिल्म को जाने-माने एक्टर एम. एम. फारुकी अका लिलिपुट ने लिखा था. फिल्म के डायलॉग्स काफी मजेदार थे, कॉमेड़ी फिल्म होने के नाते इसे देखने में सभी को काफी मजा आया था. हाल ही में लिलिपुट ने फिल्म से जुड़ी एक बात अपने इंटरव्यू में भी की है.
शाहरुख खान से कभी नहीं मिले लिलिपुट
लिलिपुट ने शाहरुख खान की हिट फिल्म 'चमत्कार' के डायलॉग लिखे थे. उन्होंने बताया है कि वो शाहरुख खान की फिल्म लिख चुके हैं लेकिन कभी उनसे मिले नहीं. लिलिपुट ने कहा, 'शाहरुख के साथ हमारी कभी बातचीत नहीं हुई.' उनसे जब पूछा गया कि क्या फिल्म के राइटर्स को फिल्म के सेट पर जाने की अनुमति थी तब उन्होंने बताया कि नहीं हमें सेट पर जाने नहीं दिया जाता था.
उन्होंने कहा, 'राजीव मेहरा जो फिल्म के डायरेक्टर थे वो राइटर को सेट पर नहीं बुलाते थे. जो भी हमने लिखा होता था वो फाइनल होता था कोई चेंज नहीं किया जाता था सेट पर. वो कहते थे कि आपको जितना स्क्रिप्ट में चेंज करना है, आप शूट से पहले कर लीजिए. जितना ट्रिम करना है, सीन को सही करना है सबकुछ शूट से पहले होता था उसके बाद शूटिंग शुरू होती थी.'
'मिर्जापुर सीरीज एक घटना थी'













