
शाहरुख के मन्नत के अलावा अनन्या पांडे के घर भी पहुंची NCB टीम, ड्रग्स कनेक्शन में होगी पूछताछ
AajTak
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान के बाद अब बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय को एनसीबी के सवालों एक जवाब देने होंगे. एनसीबी पहले शाहरुख़ खान के घर मन्नत पहुंची उसके बाद अनन्या पांडेय के घर पहुंची. आर्यन खान के फ़ोन में मिले चैट्स से एनसीबी अनन्या को जोड़ रही है. उन चैट्स में क्या है जिनके आधार पर अब अनन्या पर शिकंजा कस गया है, ये तो अभी साफ नहीं है लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे बॉलीवुड की इस नई पीढ़ी पर एनसीबी की नजर है. आज शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे, जहां दोनों ने करीब 10 मिनट तक मुलाकात की. इस दौरान दोनों काफी इमोशनल नजर आये. देखें ये रिपोर्ट.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












