
शहनाज गिल ही नहीं, इतने सालों में बदल गए हैं उनके पिता भी, देखकर पहचानना मुश्किल
AajTak
शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा, 'बिग बॉस 19' में नजर आ रहे हैं. उनसे मिलने के लिए पिता संतोख जाने वाले हैं. शो के प्रोमो में संतोख सिंह सुख का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. संतोख सिंह सुख का लुक बताता है कि बीते 6 सालों में शहनाज गिल ही नहीं बल्कि उनके पिता भी एकदम बदल गए हैं.
साल 2019 में आए 'बिग बॉस 13' से फेम पाने वाली शहनाज गिल आज बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. इतना ही नहीं, अब वो पंजाबी सिनेमा का भी फेमस चेहरा बन चुकी हैं. शहनाज ने बीते सालों में पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल और दिलजीत दोसांझ संग फिल्में की हैं. बॉलीवुड में उन्होंने सलमान खान और राघव जुयाल संग काम किया है. शहनाज को उनके काम के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जाना जाता है.
शहनाज के पिता का ट्रांसफॉर्मेशन है किलर
बिग बॉस के घर में गोलू-मोलू और क्यूट-सी शहनाज गिल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. शहनाज की बेबाकी और उनका मजेदार अंदाज फैंस को खूब मजा दिलाता था. लेकिन कई बार वो अपने मोटापे को बॉडीशेमिंग का शिकार भी हुईं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद शहनाज गिल ने ऐसा बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करके दिखाया था कि सभी हक्के-बक्के रह गए थे. एक्ट्रेस ने नया सिर्फ जबरदस्त वेट लॉस किया, बल्कि अपनी डाइट और योग के बारे मे भी खुलकर बात की. आज शहनाज गिल फिटनेस को जमकर प्रमोट करती हैं.
संतोख सिंह को पहचान पाना मुश्किल
उस सीजन में एक्ट्रेस शहनाज गिल से मिलने उनके पिता संतोख सिंह सुख आए थे. संतोख ने बेटी से मुलाकात के साथ-साथ घरवालों को भी झाड़ लगाई थी. अब शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा, 'बिग बॉस 19' में नजर आ रहे हैं. उनसे भी मिलने के लिए संतोख जाने वाले हैं. शो के प्रोमो में संतोख सिंह सुख का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. संतोख सिंह सुख का लुक बताता है कि बीते 6 सालों में शहनाज गिल ही नहीं बल्कि उनके पिता भी एकदम बदल गए हैं.













