
वीडियो बनाने की मिली सजा, पेट में मार दिया चाकू, गांव की लड़की बिग बॉस में छा गई
AajTak
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में गांव की छोटी शिवानी कुमारी की एंट्री हो चुकी है. उन्होंने कहा- पढ़ाई के साथ-साथ मैंने वीडियोज बनाने शुरू किए. गांव वालों ने जोर-शोर से इसका विरोध किया. उन्होंने कहा- अब ये नचनिया का काम करेगी. इसके कारण हमारे भी बच्चे बिगड़ जाएंगे. गांव वालों ने मुझे गंदी-गंदी गालियां दीं.
बिग बॉस ओटीटी 3 का शानदार आगाज हो चुका है. इस सीजन शो के होस्ट अनिल कपूर हैं. अनिल कपूर ने अपने झक्कास अंदाज में शो में पहुंचे कंटेस्टेंट्स का स्वागत किया. शो की तीसरी कंटेस्टेंट यूट्यूबर-इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी स्टेज पर अनिल कपूर से मिलीं. वो गांव की मिट्टी साथ लेकर बिग बॉस के घर में पहुंची और अनिल कपूर से मिलते ही रोने लगीं. उन्होंने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया. बिग बॉस के मंच पर उन्होंने अपने स्ट्रगल की कहानी भी सुनाई.
शिवानी को मिली थी वीडियो बनाने की सजा यूट्यूबर और इंफुएंसर शिवानी कुमारी यूपी के कानपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने यूपी से मुंबई तक का लंबा सफर तय किया है. उनका कहना है कि लड़कियां किसी से कम नहीं होती हैं. उन्होंने बताया कि जब उनका जन्म हुआ था तो घर में मातम छा गया था, क्योंकि उनसे पहले भी घर में तीन बेटियां ही पैदा हुई थीं. लोगों को उम्मीद थी कि इस बार घर में लड़का आएगा. लेकिन लड़की पैदा हो गई. गांव में शोक मनाया जाने लगा.
शिवानी के जन्म के एक साल बाद उनके पिता की मृत्यू हो गई. शिवानी ने कहा कि 'मुझे कभी पिता का प्यार क्या होता है, ये समझ ही नहीं आया. पिता के जाने के बाद मां ने जैसे-तैसे करके हम तीन बहनों को पाला. मैंने मां के सामने पढ़ाई की इच्छा जाहिर की. तो उन्होंने मना कर दिया. मैंने लोगों के घरों में काम किया, पैसा कमाया और अपनी पढ़ाई पूरी की.'
वो बताती हैं- पढ़ाई के साथ-साथ मैंने वीडियोज बनाने शुरू किए. गांव वालों ने जोर-शोर से इसका विरोध किया. उन्होंने कहा- अब ये नचनिया का काम करेगी. इसके कारण हमारे भी बच्चे बिगड़ जाएंगे. गांव वालों ने मुझे गंदी-गंदी गालियां दीं. पर मुझपर किसी की कोई बात का असर नहीं हुआ. मैं परेशान थी. गुस्से में आकर मां ने मेरे पेट में चाकू घोंप दिया. और रेलवे स्टेशन पर जाकर रहने लगी. मां की वजह से मैंने एक महीना वीडियो नहीं बनाया. फिर हिम्मत दिखाई, दोबारा शुरुआत की. आज इंस्टाग्राम पर मेरे 4 मिलियन यानी 40 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
23 की उम्र में कैसे हुईं मशहूर 23 साल की शिवानी ने टिकटॉक वीडियो ऐप से शुरुआत की थी. पहले वो डांस ओर लिप्सिंग वीडियोड अपलोड किया करती थीं. लेकिन कोई व्यूज नहीं आते थे. एक दिन वो अपनी कुछ फ्रेंड्स के साथ मार्किट से चप्पल लेकर आ रही थीं, उन्होंने रास्ते मे ही एक देहाती भाषा मे वीडियो बना कर अपलोड कर दिया. इसके बाद तो शिवानी की तो जैसे लॉटरी लग गई. ये वीडियो उनका बहुत ज्यादा वायरल हुआ. इस वीडियो पर 24 घंटे मे ही 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो गए थे.
शिवानी अब इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं कि उनसे मिलने एक्टर राजपाल यादव की बेटी भी उनके घर पहुंचीं थी. इसका वीडियो उन्होंने खुद पोस्ट किया था. शिवानी के घर में कभी खाने को पैसे नहीं होते थे. लेकिन अब वीडियोज के जरिए वो लाखों कमाती हैं. वो म्यूजिक वीडियो शोर भी कर चुकी हैं. फैंस को उनका देहाती अंदाज ही पसंद आता है.













