वारदात: मां के सामने कर दी गई Wrestler Nisha Dahiya की हत्या, देखें कैसे दिया गया घटना को अंजाम
AajTak
सोनीपत की रहनेवाली 20 साल की जूनियर रेसलर निशा दहिया रोज की तरह 10 अक्टूबर की दोपहर को भी प्रैक्टिस के लिए अपने एकेडमी में पहुंची. तकुछ ही देर बाद घरवालों को उसके कोच पवन का फ़ोन आ गया. पवन ने निशा की मां धनपति फोन पर बताया कि उन्होंने निशा को चैंपियन बना दिया है, वो उसे आकर अपने साथ घर ले जाएं. निशा के पिता सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं, जबकि निशा अपनी यहां मां और भाई के साथ रहती थी. कोच की कॉल आने के बाद धनपति उलझन में पड़ गई. किसी अनहोनी की आशंका से वो आनन-फानन में अपने 18 साल के बेटे सूरज के साथ निशा की एकेडमी के लिए निकल गईं. जानें आगे क्या हुआ, वारदात में.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.