
वाणी कपूर ने डिलीट किए फवाद खान संग अबीर गुलाल फिल्म के पोस्ट? जानें सच
AajTak
वाणी की आने वाली फिल्म अबीर गुलाल से जुड़े पोस्ट को अचानक गायब देख लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद वाणी ने खुद इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली है. लेकिन सच्चाई कुछ और है, ये पोस्ट वाणी ने खुद नहीं हटाए हैं.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फवाद खान-वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल को भारत में बैन कर दिया गया था. इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर डिजिटल पाबंदियां भी कड़ी कर दी हैं. कई पाक सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लॉक किया जा चुका है.
इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के भी सोशल मीडिया अकाउंट से फवाद संग मौजूद फिल्म के पोस्ट गायब हैं. फवाद के साथ-साथ उनके इंस्टा अकाउंट पर अबीर गुलाल फिल्म से रिलेटेड भी सभी पोस्ट नदारद हैं.
वाणी ने हटाई पोस्ट?
वाणी की आने वाली फिल्म अबीर गुलाल से जुड़े पोस्ट को अचानक गायब देख लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद वाणी ने खुद इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली है. लेकिन सच्चाई कुछ और है, ये पोस्ट वाणी ने खुद नहीं हटाए हैं.
अबीर गुलाल, एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें वाणी कपूर के साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान नजर आने वाले हैं. ये फिल्म पहले 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी. वाणी ने फिल्म के प्रमोशन से जुड़े कई पोस्ट इंस्टाग्राम पर फवाद खान के साथ मिलकर शेयर किए थे. लेकिन अब भारत सरकार के निर्देश पर फवाद खान का अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसी वजह से उनके साथ जुड़े सभी पोस्ट वाणी के प्रोफाइल से अपने आप हट गए हैं.
इसका मतलब ये है कि वाणी ने खुद से कोई पोस्ट नहीं हटाया है, और जो लोग भारत से बाहर हैं, वो अब भी वाणी के अकाउंट पर अबीर गुलाल से जुड़े पोस्ट देख सकते हैं.













