
लाइव स्टंट बना आखिरी पल... शूटिंग के दौरान स्टंटमैन की मौत, सामने आया खौफनाक वीडियो
AajTak
डायरेक्टर पा.रंजीत और एक्टर आर्या की अपकमिंग फिल्म के सेट पर कार स्टंट करते हुए एक फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) की मौत हो गई है. स्टंटमैन राजू उर्फ मोहनराज एक SUV गाड़ी चला रहे थे, जो रैंप से गुजरी और फिर पलट गई. गाड़ी सीधे नीचे गिरी और उसका आगे का हिस्सा जोर से जमीन से टकराया.
Stuntman Death News: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है. डायरेक्टर पा.रंजीत और एक्टर आर्या की अपकमिंग फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है. सेट पर कार स्टंट करते हुए एक फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) की मौत हो गई है. साउथ एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्टंटमैन राजू के निधन की पृष्टि की है. साथ ही उनकी मौत पर दुख भी जताया है.
कैसे हुआ सेट पर हादसा?
डायरेक्टर पा. रंजीत, नागपट्टिनम में अपनी नई फिल्म 'वेट्टूवम' की शूटिंग कर रहे थे. सेट पर स्टंट करते हुए एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें स्टंटमैन की जान चली गई. पहले खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. लेकिन अब सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक खतरनाक स्टंट करते हुए ही बड़ा हादसा हुआ.
स्टंटमैन राजू उर्फ मोहनराज एक SUV गाड़ी चला रहे थे, जो रैंप से गुजरी और फिर पलट गई. गाड़ी सीधे नीचे गिरी और उसका आगे का हिस्सा जोर से जमीन से टकराया. वीडियो में देखा जा सकता है कि राजू को गाड़ी से निकाला जा रहा है. ये हादसा बीते दिन 13 जुलाई को हुआ. हादसे के दौरान उनकी मौत हो गई.
यहां देखें हादसे का वीडियो-
स्टंट आर्टिस्ट की मौत से दुखी एक्टर विशाल













