
लड़ाई के बाद Neha Kakkar-Falguni Pathak का हुआ पैचअप! India Idol के नए प्रोमो का क्या है सच?
AajTak
फाल्गुगी पाठक एक ओर जहां 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स वर्जन गाने पर नेहा कक्कड़ से नाराजगी जाहिर कर रही हैं. उन्हें खरी-खोटी सुना रही है. वहीं इसी बीच अब उनका और नेहा कक्कड़ का एक साथ एक ही मंच पर एन्जॉय करते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों को साथ देखकर यूजर्स भी कंफ्यूज हो गए हैं.
फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ के बीच की लड़ाई खत्म हो गई है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि इंडियन आइडल 13 के मंच से सामने आए नए वीडियो को देखकर कई यूजर्स को ऐसा लग रहा है. लड़ाई के बीच नेहा और फाल्गुनी को एक साथ देखकर कई लोग कंफ्यूज हो गए हैं और पूछ रहे हैं आखिर चल क्या रहा है? लेकिन सच क्या है आइए जानते हैं.
क्या खत्म हो गई नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक की लड़ाई?
फाल्गुगी पाठक एक ओर जहां 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स वर्जन गाने पर नेहा कक्कड़ से नाराजगी जाहिर कर रही हैं. उन्हें खरी-खोटी सुना रही है. वहीं इसी बीच अब उनका और नेहा कक्कड़ का एक साथ एक ही मंच पर एन्जॉय करते हुए वीडियो सामने आया है. ये वीडियो इंडियन आइडल 13 का है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान हो रहे हैं.
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इंडियन आइडल 13 का ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में शो की जज नेहा कक्कड़ फाल्गुनी पाठक का इंडियन आइडल 13 के मंच पर वेलकम करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा कक्कड़ कहती दिख रही हैं- बहुत ही अच्छा दिन है आज. थिएटर राउंड है. इसकी शुरुआत हम माता रानी का नाम लेकर करें, उससे ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं हो सकता है. नेहा आगे कहती हैं- हमारे बीच लेजेंडरी फाल्गुनी मैम आई हैं.
नेहा कक्कड़ के स्वीट इंट्रोडक्शन के बाद फाल्गुनी पाठक गरबा सॉन्ग गाती हैं, और फिर नेहा और हिमेश रेशमिया समेत सभी लोग डांडिया खेलते हैं. वीडियो के साथ लिखा गया है- नवरात्रि की शुरुआत नेहा और फाल्गुनी के साथ. अगर ये वीडियो देखकर आपको भी लग रहा है कि नेहा और फाल्गुनी के बीच की लड़ाई खत्म हो गई है तो आप गलत हैं, क्योंकि ये वीडियो अभी का नहीं है, बल्कि इस एपिसोड की शूटिंग पहले ही हो गई थी. सिर्फ वीडियो को रिलीज अब किया गया है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












