
लगान की 'केसरिया' को हुआ था ब्रेन स्ट्रोक, 11 साल से हैं बेरोजगार, दवाई-खाने तक के नहीं पैसे
AajTak
फिल्म लगान में केसरिया किरदार से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं परवीना बानो ने अपने बीस साल की करियर में कई फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाए हैं. हालांकि पिछले दस साल से बीमारी के कारण उनका काम बंद है और जिस वजह से आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं.
फिल्म लगान में केसरिया का किरदार निभा चुकीं परवीना बानो को 2011 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. इसके बाद से परवीना के हेल्थ इश्यूज बढ़ते गए और इलाज के दौरान उनकी सेविंग्स भी खत्म हो गई.
More Related News













