
लगातार 11 फ्लॉप देने के बावजूद अमिताभ बच्चन को कैसे मिली 'जंजीर'? जावेद अख्तर ने बताई वजह
AajTak
अमिताभ बच्चन के करियर को एक नई उड़ान देने वाली फिल्म 'जंजीर' सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी. हाल ही में राइटर जावेद अख्तर ने बिग बी को लगातार 11 फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद 'जंजीर' में कास्ट करने का असली कारण बताया है.
'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन एक वक्त पर बतौर एक्टर काफी स्ट्रगल किया करते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बड़े पैमाने पर तो नहीं की थी, लेकिन वो इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर पहचान बना रहे थे. जब वो लगातार 11 फ्लॉप फिल्में दे चुके थे, तब एक जोड़ी ऐसी थी जिसने उनपर भरोसा दिखाया और 'जंजीर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म ऑफर की.
11 फ्लॉप के बावजूद क्यों अमिताभ बच्चन को मिली 'जंजीर'?
'जंजीर' के राइटर्स में से एक जावेद अख्तर ने हाल ही में 'हूक ग्लोबल' को दिए एक इंटरव्यू में 'जंजीर' फिल्म पर बात की है. 'जंजीर' जिससे अमिताभ बच्चन के करियर को एक नई उड़ान मिली थी. जावेद अख्तर ने उनकी कास्टिंग और उन्हें मिले 'एंग्री यंग मैन' टाइटल पर बात की है. उनका कहना है कि बिग बी को मिले 'एंग्री यंग मैन' का टैग का क्रेडिट उन्हें या सलीम खान को नहीं मिलना चाहिए. इसमें एक्टर की मेहनत है जिससे वो फिल्म में अच्छी परफॉरमेंस देने में कामयाब हुए.
जावेद अख्तर ने कहा, 'हमने जंजीर में अमिताभ बच्चन की कास्टिंग के लिए काफी लड़ाई की थी क्योंकि वो उस वक्त इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम नहीं थे. कई बार हम एक टैलेंट की कदर नहीं करते हैं. ऐसे कई लोग थे जिनके दिल में उनके लिए तब भी इज्जत मौजूद थी जब उन्होंने लगातार 11 फ्लॉप फिल्में डिलीवर की थीं.'
'जया बच्चन जी, जो उनकी तब पत्नी नहीं थी उन्हें उनकी काबिलियत का अंदाजा था और उनके टैलेंट के लिए इज्जत थी. फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी भी वैसे ही थे और उन्हें लगातार काम दिया करते थे. हमने उन्हें एक फिल्म में देखा था जिसने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं किया था. लेकिन हम देख पा रहे थे कि उनके अंदर एक ज्वालामुखी है जो फटने का इंतजार कर रहा है. वो अपनी बुरी फिल्मों में भी बहुत अच्छा परफॉर्म करते थे.'
क्यों था जावेद अख्तर को अमिताभ बच्चन पर भरोसा?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











