
रीमिक्स गाने बनाने को लेकर ट्रोल हो चुकीं नेहा कक्कड़, बोलीं- पार्टी में आप इन्हीं गानों पर नाचते हैं
AajTak
नेहा ने कई बॉलीवुड ओरिजनल गानों का रीमिक्स बनाया है. इसमें 'आंख मारे', 'दिलबर', 'ओ साकी साकी', 'लेंबरगिनी' समेत कई गाने हैं. इसमें कोई शक नहीं कि इन सभी ट्रैक्स को काफी पॉपुलैरिटी मिली है, लेकिन कुछ वर्ग ऐसा भी रहा है, जिन्हें ये गाने बिल्कुल पसंद नहीं आए. नेहा कक्कड़ को इनके लिए जमकर ट्रोल भी किया. पुराने गानों के रीमिक्स को खराब बताते हुए उन्होंने ओरिजनल की डिमांड की.
सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने करियर की शुरुआत चार साल की उम्र में ही कर ली थी. यह माता के जागरण में गाती थीं, लेकिन किसे पता था कि नेहा यहां तक पहुंचेंगी. सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरेंगी या अपनी इतनी फैन फॉलोइंग भी रखेंगी. यह बॉलीवुड सिंगर्स की लिस्ट में सबसे हाइएस्ट पेड सिंगर हैं. इन्होंने कई सुपरहिट ट्रैक्स दिए हैं. इसमें 'दिलबर', 'सेकेंड हैंड जवानी' और 'नेहू द व्याह' समेत कई गाने शामिल हैं. इसके अलावा यह सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' भी जज करती हैं, लेकिन कई बार अपने रीमिक्स गानों के चलते यह ट्रोल्स के निशाने पर भी आई हैं.More Related News













