
'राम बनने की उम्मीद नहीं कर सकते', रणबीर की कास्टिंग पर उठे सवाल, सद्गुरु ने दिया साथ
AajTak
रणबीर कपूर की जबसे रामायण में बतौर राम के किरदार में कास्टिंग हुई है, फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. पर कई यूजर्स उनकी कास्टिंग से खफा हैं, उनके पुराने विवादित स्टेटमेंट्स और वीडियो वायरल कर उनके लिए नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में आध्यात्मिक गुरु सदगुरु ने उनका साथ दिया और कहा कि उनसे राम बनने की उम्मीद करना गलत है.
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में बिजी हैं. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे. हालांकि, लंबे समय से सोशल मीडिया पर कुछ लोग रणबीर की इस फिल्म में कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु उनके सपोर्ट में उतरे हैं. उन्होंने कहना है कि रणबीर की इस तरह से आलोचना की जाना गलत है. वो 'राम' नहीं बन सकते.
रणबीर की कास्टिंग पर उठे सवाल
सोशल मीडिय मिक्स्ड रिएक्शन से भरा पड़ा है. कुछ लोगों का कहना है कि रणबीर ऐसे दिव्य किरदार के लिए सही नहीं हैं. वजह है- उनका पुराना विवादित अतीत. लेकिन अब सद्गुरु ने एक्टर का समर्थन किया है.
फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा से बातचीत के दौरान सद्गुरु ने इस विवाद पर रिएक्ट किया और रणबीर कपूर के खिलाफ की जा रही आलोचना को गलत बताया. नमित ने कहा, “लोग पुराने मामलों को उठाकर पूछ रहे हैं कि रणबीर कपूर कैसे ‘श्रीराम’ की भूमिका निभा सकते हैं.”
इस पर सद्गुरु ने जवाब दिया, “यह किसी अभिनेता के साथ अनुचित व्यवहार है. सिर्फ इसलिए कि उसने पहले किसी फिल्म में अलग किरदार निभाया, इसका मतलब यह नहीं कि वह राम नहीं बन सकता. आप उससे राम बनने की उम्मीद नहीं कर सकते. कल किसी दूसरी फिल्म में वह रावण का किरदार भी निभा सकता है.”
क्यों रावण बनेंगे यश?













