
रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन, 81 की उम्र में ली अंतिम सांस, 'रामायण' के 'लक्ष्मण' ने जताया दुख
AajTak
रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन हो गया है. 81 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेम सागर पिछले काफी दिनों से उम्र से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे थे.
मनोरंजन की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आ रही है. 'रामायण' बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं. उम्र से जुड़ी काफी समस्याएं वो फेस कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेम सागर ने 31 अगस्त की सुबह 10 बजे दम तोड़ा.
'रामायण' के 'लक्ष्मण' ने जताया दुख प्रेम सागर के निधन पर 'रामायण' के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी ने शोक जताया है. उन्होंने प्रेम सागर की फोटो शेयर कर लिखा- यह दुखद समाचार शेयर करते हुए अत्यंत दुख हो रहा है. रामानंद सागर जी के पुत्र प्रेम सागर जी परलोक सिधार गए हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और घरवालों को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दें.
रामानंद सागर के बेटे प्रेम, पेशे से फिल्ममेकर और सिनेमैटोग्राफर थे. जुहू में प्रेम सागर का अंतिम संस्कार होगा. बता दें कि प्रेम सागर, साल 1968 में FTII से ग्रैजुएट हुए थे. प्रेम ने 'अलिफ लैला', 'चरस' और 'ललकार' जैसी फिल्में बनाई हैं. इसके अलावा कई टीवी शोज भी इन्होंने बनाए हैं. इसमें 'विक्रम और बेताल' है जो साल 1985 में आया था. इस शो को प्रेम सागर ने डायरेक्टर करने के साथ प्रेड्यूस भी किया था.
प्रेम सागर, रामानंद सागर फाउंडेशन में काफी इन्वॉल्व नजर आते थे. ये एजुकेशन और वेल्फेयर के लिए नॉन-प्रॉफिट कंपनी थी जो महाराष्ट्र के गांव और कई कम्यूनिटीज के लिए काम करती थी. अब इस लेगेसी को प्रेम सागर के बेटे शिव सागर आगे बढ़ाएंगे.
टीवी इंडस्ट्री से भी आई दुखद खबर 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने भी 38 साल की उम्र में दम तोड़ दिया है. वो पिछले एक साल से कैंसर से जंग लड़ रही थीं. प्रिया के करीबी लोग उनके जाने से सदमे में हैं. बता दें कि प्रिया का जन्म 23 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था. पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद प्रिया ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. सपनों को पूरा किया. साथ ही नाम कमाया. प्रिया, एक्ट्रेस होने के साथ-सात एक स्टैंडअप कॉमेडियन भी थीं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









