
रातोरात मिला स्टारडम, फैंस का प्यार देख प्रेशर में आईं अनीत पड्डा? बोलीं- हर हफ्ते रोती हूं...
AajTak
सैयारा के बाद मिली अचानक शोहरत से अनीत पड्डा भावुक और खुद पर दबाव महसूस करती हैं. उन्होंने इस बारे में बात की और बताया कि हर दिन बढ़ता फैंडम उनके लिए कितना नया है. वो इससे कैसे डील करती हैं.
सैयारा फिल्म से डेब्यू करना अनीत पड्डा के लिए किसी गोल्डन टिकट मिलने जैसा रहा. उन्हें रातोरात पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन वो मानती हैं कि अचानक मिलने वाला ये फेम आसान नहीं होता. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें मिलने वाला प्यार और उम्मीदें कभी-कभी भारी लगने लगती हैं.
रो पड़ती हैं अनीत
अनीत अब मैडॉक फिल्म्स की फिल्म शक्ति शालिनी की तैयारी कर रही हैं. वो बताती हैं कि उनपर ये अचानक मिली स्टारडम बहुत प्रेशर डालती है. वो कई बार रो पड़ती हैं.
ग्रेजिया इंडिया से बातचीत में 23 साल की अनीत ने माना कि फेम के साथ भावनात्मक दबाव भी आता है. उन्होंने कहा, “मैं बहुत संवेदनशील हूं. चीजों को गहराई से महसूस करती हूं. लोगों के प्यार की जिम्मेदारी, उन्हें निराश न करने का डर- ये कभी-कभी बहुत दबाव देता है. ये खूबसूरत है, लेकिन कभी-कभी बहुत ज्यादा हो जाता है.”
अनीत की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है. एडिट्स, रील्स और फैन पेज उनके काम और खासकर सैयारा में अहान पांडे के साथ उनकी केमिस्ट्री की तारीफ करते हैं. इस प्यार के बारे में उन्होंने कहा, ''मैं हफ्ते में एक बार अपने फैंस के बनाए एडिट्स देखकर रो देती हूं. इतना प्यार और मेहनत देखती हूं तो बस चाहती हूं कि मैं इसके लायक बन पाऊं.”
शुरुआती मॉडलिंग से बड़े ब्रेक तक

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












