
राखी पर शिल्पा का शमिता को सरप्राइज, BB OTT में भेजा मैसेज, कहा- जरूरत में बने एक दूसरे के भाई
AajTak
शमिता अपने ब्रेकडाउन के बाद काफी कमजोर महसूस कर रही थीं. लेकिन इसी बीच रक्षाबंधन के खास मौके पर हिना खान ने घर में एंट्री की और सभी कंटेस्टेंट्स को उनके फैमिली मेंबर्स के वीडियो मैसेज दिखाए. शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी बहन शमिता के लिए एक खास मैसेज भेजा था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी में शानदार परफॉर्म कर रही हैं. शो में पिछला हफ्ता शमिता का काफी मुश्किल भरा रहा. निशांत और मूस संग शमिता की जमकर लड़ाई हुई. लड़ाई में मूस से शमिता की धक्का-मुक्की होती भी देखी गई, जिसके बाद शमिता का शो में ब्रेकडाउन हुआ और वो फूट-फूटकर रोने लगीं. रोते हुए शमिता लगातार अपनी फैमिली को याद कर रही थीं.More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












