
'राइज एंड फॉल' में पवन सिंह के खिलाफ बोलीं आहाना, बाहर निकलने पर मिलीं धमकियां, एक्ट्रेस का खुलासा
AajTak
'राइज एंड फॉल' शो की कंटेस्टेंट रह चुकीं आहाना कुमरा ने बताया है कि उन्हें भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के फैंस की तरफ से कई सारी धमकियां मिल रही हैं. कोई उनके साथ बदतमीजी कर रहा है, तो कोई उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है.
अशनीर ग्रोवर का शो 'राइज एंड फॉल' एंटरटेनमेंट के मामले में किसी भी रियलिटी शो से कम नहीं है. इस शो में काफी लड़ाईयां देखी जा चुकी हैं. एक वक्त शो में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस आहाना कुमरा भी आपस में भिड़ गए थे. हालांकि अब दोनों ही शो का हिस्सा नहीं हैं. मगर आहाना को शो से बाहर आने के बाद काफी कुछ झेलना पड़ रहा है.
'राइज एंड फॉल' से बाहर आने के बाद क्यों परेशानी में हैं आहाना?
आहाना कुमरा ने बताया है कि पवन सिंह के फैंस उन्हें शो से निकलने के बाद बहुत सारी धमकियों भरे मैसेज भेज रहे हैं. कोई उन्हें रेप की धमकी दे रहा है, तो कोई एक्ट्रेस को जान से मारने की बात कह रहा है. आहाना ने शो के मेकर्स को लेकर भी कई दावे किए हैं. उन्होंने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में खुलासा किया कि कैसे उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर जनता के सामने पेश किया गया, जिससे एक्टर के फैंस भड़क गए.
आहाना ने कहा, 'जब मैं शो से बाहर निकली, तब मुझे काफी सारे रेप और जान से मारने की धमकियां मिली. मैंने मेकर्स को उसके स्क्रीनशॉट भेजे हैं और उनसे पूछा कि मुझे ये मैसेज क्यों भेजे जा रहे हैं. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा. मैंने सोचा कि हम कौनसे जमाने में जी रहे हैं? किस सदी में है कि मेरी एक बात कहने पर मुझे इतनी धमकियां मिल रही हैं, इतनी चीज मेरे बारे में बोली जा रही है. पर किसी और को कुछ नहीं कहा जा रहा.'
क्यों आहाना को मिल रहीं जान से मारने की धमकी?
आहाना ने आगे साफ किया कि उनके और पवन सिंह के बीच हुआ विवाद वहीं खत्म हो चुका था. वो काफी खुश थीं कि दोनों के बीच सुलह हुई. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि घर में बहुत लोगों ने उनके बारे में बहुत कुछ कहा, लेकिन किसी ने भी सामने से आकर उन्हें सॉरी नहीं कहा. जबकि पवन सिंह ने सभी के सामने आहाना से माफी मांगी.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












