
ये 5 कारण... और ठंडा पड़ गया पाकिस्तान? कहा- नहीं करेंगे भारत पर पलटवार!
AajTak
Operation Sindoor के तहत भारत ने पाकिस्तान और POK में एयर स्ट्राइक करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है, लेकिन दूसरी ओर अभी तक गीदड़भभकी दे रहा कंगाल पाकिस्तान ठंडा पड़ा नजर आ रहा है.
भारत ने पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले (India's Strike On Pakistan) का करारा जवाब दिया है और मंगलवार रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और POK में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया. वहीं दूसरी ओर बीते 15 दिनों से लगातार गीदड़भभकी दे रहा पाकिस्तान इस एयर स्ट्राइक के बाद ठंडा पड़ा नजर आ रहा है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने एक इंटरव्यू में खुद कहा है कि हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. लेकिन अगर बात करें, पाकिस्तान के पस्त पड़ने के पीछे के कारणों के बारे में, तो इसकी एक नहीं कई वजह नजर आती हैं. ऐसे ही 5 कारण आपको बताते हैं...
PAK रक्षा मंत्री बोले- 'हम कुछ नहीं करेंगे...' अब तक Pakistan की ओर से भारत को लगातार धमकियां दी जाती नजर आ रही थीं और यहां तक कि पाकिस्कान सरकार के मंत्री परमाणु हमले तक की धमकी दे रहे थे. लेकिन भारत की एयर स्ट्राइक के बाद इनके सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के मंत्रियों के बयान हैरान करने वाले हैं और उसकी हालत बयां करने वाले भी हैं. दरअसल, जहां भारत ने Operation Sindoor चलाते हुए पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया, तो इस हमले के बाद Pakistan Defence Minister ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि हम अपनी रक्षा करेंगे. उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में आगे कहा है कि अगर भारत और कार्रवाई नहीं करता तो हम हम भी कुछ नहीं करेंगे.
पहला कारण- सैन्य ताकत में भारत से मुकाबला नहीं भले ही पाकिस्तान बौखलाहट में बड़े-बड़े दावे करे और अपनी सैन्य ताकत का ढिंढोरा पीटे, लेकिन इस मामले में वो भारत से कहीं पीछे है. पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद बीते दिनों स्वीडन के प्रमुख थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसके मुताबिक बीते साल 2024 में भारत का सैन्य खर्च पाकिस्तान के खर्च से करीब नौ गुना ज्यादा रहा है. दोनों देशों के बीच जितने भी युद्ध हुए हैं Pakistan को हार का ही सामना करना पड़ा है.
भारत सेना और हथियारों पर भारी-भरकम खर्च के मामले में दुनिया में 5वें पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान लिस्ट में काफी नीचे. सीपरी की रिपोर्ट को देखें, तो भारत ने पिछले साल 2024 में अपनी सेना पर 86.1 अरब डॉलर (करीब 7,32,453 करोड़ रुपये) खर्च किए, जबकि पाकिस्तान का खर्च महज 10.2 अरब डॉलर (लगभग 2,85,397 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) का रहा था.













