
यह स्टारकिड हुआ है फिल्मों से रिप्लेस, अचानक से कास्टिंग डायरेक्टर ने कर दिया था 'घोस्ट'
AajTak
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर यह खबर आम रही है, जब आउटसाइडर को किसी स्टारकिड द्वारा रिप्लेस किया गया है. ऐसे किस्से बहुत रेयर रहे हैं, जब स्टारकिड ही रिप्लेस हुआ हो.
नमाशी चक्रवर्ती ने बाकि स्टारकिड्स से इतर बहुत ही साधारण तरीके से डेब्यू किया था. नमाशी ने तो ऑडिशन के दौरान भी अपने स्टारकिड की पहचान छुपाकर रखी थी. हालांकि उनकी फिल्म 'बैड बॉय' रिलीज होने के बाद अब उनकी पहचान किसी से छिपी नहीं है. स्टारकिड होने के फायदे और नुकसान पर नमाशी हमसे दिल खोलकर बात करते हैं.
सोशल मीडिया पर नमाशी अपने व्यूज को लेकर हमेशा से वोकल रहे हैं. हाल ही में कॉफी विद करण के शो को लेकर भी नमाशी ने तंज कसा था. इस पर नमाशी कहते हैं, 'मैं सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी ओपिनियन को लेकर बहुत ही वोकल रहा हूं. मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं, कुछ चीजें जो मुझे पसंद नहीं आती हैं, तो मैं अपनी बात रखने में थोड़ा भी नहीं हिचकता हूं. मैं हमेशा से बेबाक रहा हूं, मैं मानता हूं कि आपका ओपिनियन होना जरूरी है. सेलिब्रिटी होने के नाते भी आपको और आगे आकर ओपनियन देनी चाहिए, क्योंकि लोग आपको फॉलो करते हैं और बदलाव की उम्मीद जगती है. हां, मुझे बिना वजह होने वाले बकवास से एतराज है. अगर आपको कोई बात खटक रही है, तो आपका पूरा अधिकार है कि इस डेमोक्रेटिक देश में अपनी बात को रख सकते हैं.'
कई स्टार किड मेरे दोस्त हैं

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











