
मौत से तीन दिन पहले तुनिशा ने मां को भेजा था वॉइस मैसेज, बोलीं- आप मेरे लिए इतना कुछ करते हो
AajTak
तुनिशा शर्मा की मां ने आजतक के साथ बेटी के वॉइस मैसेज को शेयर किया. इसमें वो मां के लिए मोहब्बत का इजहार कर रही हैं. वनिता शर्मा के मुताबिक, ये मैसेज 21 दिसंबर 2022 का है, जब उन्होंने बेटी के पेट डॉग नॉडी को अपनी गोद में उठाकर अपना फोटो उन्हें भेजा था. तब एक्ट्रेस बेहद खुश हो गई थीं.
तुनिशा शर्मा मामले में एक्ट्रेस और उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के परिवार के बीच जंग अभी भी जारी है. तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने एक बार फिर शीजान पर बड़े आरोप लगाए और उनके परिवार को लेकर ही कई खुलासे किए. तुनिशा की मां का कहना है कि उनके ऊपर अपनी बेटी को कंट्रोल करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. लेकिन ये सच नहीं है. वो अपनी बेटी से बेहद प्यार करती थीं. इसे साबित करने के लिए उन्होंने बेटी तुनिशा का एक वॉइस मैसेज भी सुनाया.
तुनिशा ने मां को भेजा था मैसेज
अपने मैसेज में तुनिशा शर्मा मां से मोहब्बत का इजहार कर रही हैं. वनिता शर्मा के मुताबिक, ये मैसेज 21 दिसंबर 2022 का है, जब उन्होंने बेटी तुनिशा के पेट डॉग नॉडी को पहली बार अपनी गोद में उठाकर अपना फोटो उन्हें भेजा था तब एक्ट्रेस बेहद खुश हो गई थीं. उन्होंने इसके बदले मां को वॉइस मैसेज भेजा था, जिसमें वो बोल रही हैं- 'मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं. आप मेरे लिए जो भी कर जाते हो ना, मैं आपको बता नहीं सकती, मैं बहुत प्यार करती हूं आपसे जानू. मैं जल्दी-जल्दी घर आऊंगी, फिर आपके साथ सोऊंगी.'
इंटरव्यू में तुनिशा शर्मा की मां वनिता ने एक बार फिर लव जिहाद को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से तुनिशा उर्दू सीखने और बोलने लगी थी. वो हिजाब भी घर ले आई थी. पूछने पर उसने कहा था कि उसे हिजाब पहनना अच्छा लगता है. वनिता कहती हैं- 'तुनिशा में दो महीने से बदलाव हो रहे थे. वो घर में भी उर्दू बोलने लगी थी. उसने मुझे कहा था कि शीजान ने उसे शादी का वादा किया है. ब्रेकअप के बाद शीजान की गर्लफ्रेंड की चैट पढ़ने के बाद वो परेशान हो गई थी.'
शीजान के घरवालों पर खर्चे 3 लाख?
वनिता शर्मा कहती हैं- 'तीन महीने में मैंने तुनिशा को तीन लाख रुपये दिए थे. उसने कहां खर्च किए मुझे समझ नहीं आ रहा. तुनिशा शीजान को नशे के लिए पैसे देती थी. उसके घरवालों के बर्थडे मनाती थी. मेरी गाड़ी से उसे पिक और ड्रॉप करने जाती थी. उसने अपने दोस्तों से भी शीजान और उसके परिवार की वजह से पैसे उधार लेने शुरू कर दिए थे. मेरी बेटी एकदम बदल गई थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











