
'मेरी मां और बहन जम्मू में है...', चिंता में उड़ी 'महाभारत' एक्टर की नींद, भारतीय जवानों पर जताया भरोसा
AajTak
टीवी एक्टर शहीर शेख अपने परिवार की चिंता में कई रात से सो नहीं पाए हैं. उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना का आभार जताया. साथ ही बताया कि उनकी मां और बहन जम्मू में रहते हैं. लगातार हुए हमलों से वे बहुत परेशान हो चुके हैं. उन्हें हर पल डर रहता है.
टेलीविजन एक्टर शहीर शेख ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जम्मू में अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने भारतीय सेना का आभार भी जताया है. अपने हालिया इंस्टा पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह पिछले दिनों कितने परेशान थे. यह संघर्ष तब और बढ़ गया जब पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में मुख्य सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए.
हमले में फंसा परिवार
शहीर जम्मू के भद्रवाह से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर कितने फिक्रमंद थे. वो बिना नींद की रातें बिता रहे थे, क्योंकि उनका परिवार अब भी उस तनाव से भरे इलाके में रह रहा है.
शहीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस भयावह फीलिंग को बयां किया और लिखा, "हमारी सेना का मैं सदा ऋणी रहूंगा! मेरी मां और बहन जम्मू में हैं... और इन हमलों ने हमें कई रातों तक सोने नहीं दिया. लेकिन जिस तरह से हमारी सेना ने तेजी, सटीकता और बहादुरी से जवाब दिया, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. मैं बस सोच सकता हूं कि जब किसी सैनिक का 'अपना' मोर्चे पर होता है, तो उनके परिवारों पर क्या गुजरती होगी."
उन्होंने आगे लिखा, "सैनिकों को सलाम, उनके परिवारों को भी सलाम. मैदान में और उसके बाहर जो हिम्मत वो दिखाते हैं, वही हमारे देश और लोगों को सुरक्षित रखती है. इन मुश्किल दिनों में जिन लोगों ने अपने अपने करीबी खोए हैं, उनके लिए मेरी दिल से संवेदना है. जय हिंद!"
शहीर के इमोशन्स से फैंस भी रिलेट कर रहे हैं. उनके चाहने वाले उनकी फैमिली के स्वस्थ रहने की दुआ कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










