
'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति वाला रोल करना चाहते थे सैफ अली खान, डायरेक्टर के मना करने पर हुए नाराज
AajTak
विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' जनवरी 2024 में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की कास्टिंग बहुत दिलचस्प है और ट्रेलर में दोनों एक्टर्स इम्प्रेस भी कर रहे हैं. डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने बताया है कि सैफ अली खान से भी इस फिल्म के लिए उनकी बात हुई थी.
'अंधाधुन' और 'बदलापुर' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर श्रीराम राघवन की अगली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में पहली बार विजय सेतुपति और कटरीना कैफ एकसाथ नजर आ रहे हैं. फिल्म अनाउंस होने के बाद से ही जनता में इस दिलचस्प कास्टिंग चॉइस की बहुत चर्चा है. हाल ही में जब 'मेरी क्रिसमस' का ट्रेलर आया तो विजय और कटरीना का काम देखने के बाद सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ गई.
अब राघवन ने बताया है कि फिल्म में विजय सेतुपति वाले रोल के लिए एक और बड़े बॉलीवुड एक्टर ने बहुत दिलचस्पी दिखाई थी. मगर अपने आईडिया की वजह से उन्हें इस एक्टर को मना करना पड़ा. और ये एक्टर थे सैफ अली खान, जिन्होंने राघवन की दो फिल्मों 'एक हसीना थी' (2004) और 'एजेंट विनोद' (2012) में लीड रोल निभाया है.
अपनी कास्टिंग चॉइस को लेकर बहुत पक्के थे राघवन पिंकविला के साथ एक बातचीत में 'मेरी क्रिसमस' डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने बताया, 'मुझे एक बहुत यूनीक तरह की जोड़ी चाहिए थी क्योंकि ये कहानी की जरूरत है. दोनों को एक दूसरे से किसी तरह का कोई बैगेज नहीं मिलना चाहिए था. तो मैं एक और एक्टर्स से मिला था, जिसे रोल भी बहुत पसंद आया था. लेकिन मुझे उन्हें सॉरी कहना पड़ा.'
कटरीना ने उगलवाया सैफ का नाम इंटरव्यू में राघवन के साथ बैठीं कटरीना ने उन्हें बीच में टोका और कहा कि वो उस एक्टर का नाम जानना चाहती हैं. इसपर राघवन ने कहा, 'हां, मैं आपको बता सकता हूं. वो सैफ अली खान थे! तो मैं उनसे मिला और जब मैंने उन्हें मना किया था तो वो थोड़े अपसेट भी थे. तबतक मैंने विजय को कास्ट नहीं किया था. मैं सिर्फ इसलिए मना कर रहा था क्योंकि मुझे कुछ फ्रेश चाहिए था. मुझे नहीं पता था कि मुझे (कास्टिंग में) क्या चाहिए.'
ऐसे हुई विजय सेतुपति की एंट्री श्रीराम ने आगे बताया कि वो एक फिल्म फेस्टिवल के लिए मेलबर्न गए थे, जहां 96 देखने के बाद वो विजय से मिले थे. वहां उन्होंने विजय से पूछा था कि वो हिंदी बोल सकते हैं या नहीं. राघवन ने बताया कि जब विजय ने हां किया तब जाकर फिल्म को एक्टर्स का ये यूनीक कॉम्बिनेशन मिला.
'मेरी क्रिसमस' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही आया था, जो एक डार्क सस्पेंस थ्रिलर नजर आ रही है. ट्रेलर में कहानी के बारे में कुछ रिवील नहीं किया गया है लेकिन इसमें बहुत सारे ट्विस्ट नजर आ रहे हैं. 'मेरी क्रिसमस' हिंदी और तमिल में 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











