
'मेरा घर covid 19 का हॉटस्पॉट नहीं', नाराज करण जौहर ने दी 'कोरोना पार्टी' पर सफाई
AajTak
इंस्टा पोस्ट में अपनी सफाई देते हुए करण जौहर ने लिखा- मैंने, मेरी फैमिली और घर पर मौजूद सभी लोगों ने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया. भगवान की कृपा से हम सभी कोरोना निगेटिव निकले. मैंने तो दो बार अपना कोरोना टेस्ट कराया सेफ्टी के मकसद से. पर मैं दोनों ही बार निगेटिव निकला.
फिल्ममेकर करण जौहर की पार्टी एक बार फिर चर्चा में है. उनकी पार्टी से फैला कोरोना कईयों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. क्योंकि करण जौहर के घर ये पार्टी हुई थी जहां सेलेब्स का जमावड़ा लगा और चार लोग कोरोना संक्रमित हो गए. होस्ट करण जौहर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. खुद पर लगे सभी इल्जामों पर सफाई देते हुए करण ने पोस्ट लिखा है.
More Related News













