
मुश्किल दौर से गुजर रहे अमिताभ बच्चन को कैसे मिली थी फिल्म 'जंजीर'? सुनाया मजेदार वाकया
AajTak
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की लाइफ को जिस फिल्म ने बदला था वो थी 'जंजीर'. सलीम-जावेद की लिखी हुई फिल्म आखिर बिग बी को कैसे मिली, इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है. साथ ही उन्होंने उस टाइम के सबसे बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना के औरा की भी तारीफ की है.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने कई बड़ी फिल्में की हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं. लेकिन उनका ये सफर उतना आसान नहीं रहा था. एक्टर ने काफी समय तक एक अच्छी फिल्म के लिए स्ट्रगल भी किया है. जिसके बाद उनकी झोली में 'जंजीर' जैसी कल्ट-क्लासिक फिल्म आई. जिसने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था.
कैसे बिग बी को मिली 'जंजीर'?
अपने गेमिंग रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के दौरान, अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो अगर फिल्मों में नहीं होते तो वो मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाते. बिग बी ने कहा, 'मैं दो-तीन फिल्मों में काम कर चुका था जो नहीं चल पाई थीं. जिसने मुझे काफी निराश भी कर दिया था. मुंबई आने से पहले मैं कोलकाता में काम करता था जहां मैं महीने के 400-500 रुपये कमा लेता था. लेकिन मैं जब मुंबई आया तो मैं सोचकर आया था कि फिल्मों में काम करूंगा. मैंने सोचा कि अगर मुझे फिल्मों में काम नहीं मिला तो ऑटो चला लूंगा. मैंने उसके लाइसेंस की भी तैयारी कर ली थी.'
इन सभी मुश्किलों से गुजर रहे अमिताभ बच्चन की किस्मत साल 1973 में चमकी जब उन्हें 'जंजीर' फिल्म मिली. बिग बी ने आगे बताया कि उनसे पहले फिल्म के मेकर्स उस वक्त के सुपरस्टार राजेश खन्ना को कास्ट करने वाले थे. लेकिन फिल्म के राइटर्स सलीम-जावेद ने उन्हें चुना. 'इसके बाद मुझे फिल्मों में मौका मिला. अब्बास साहब ने मुझे फिल्मों में मेरा पहला ब्रेक दिया. लेकिन जंजीर जो फिल्म थी सलीम-जावेद की लिखी हुई, वो मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट बनी.'
'राजेश खन्ना थे बड़े सुपरस्टार, मैं उस समय कुछ नहीं'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











