मुंबई क्रूज ड्रग्स केसः NCB अफसर बनकर शाहरुख की मैनेजर से करोड़ों वसूलना चाहता था केपी गोसावी!
AajTak
अब तक की छानबीन में जहां मुंबई पुलिस ने इस साज़िश की तमाम कड़ियों को जोड़ लिया है, वहीं सबूत के तौर पर उसके पास गोसावी और ददलानी के कथित सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ मोबाइल फ़ोन की लोकेशन, सीडीआर और कई दूसरी टेक्निकल एविडेंस मौजूद हैं, जिन्हें झुठलाया नहीं जा सकता.
मुंबई क्रूज़ ड्रग केस को लेकर 2 और 3 अक्टूबर की रात मुंबई के गलियारों में जो कुछ हुआ, उसका तकरीबन पूरा का पूरा सच खुलकर सामने आ चुका है. मुंबई पुलिस की स्पेशल एनक्वायरी टीम यानी एसआईटी ने इस सिलसिले में अब तक केपी गोवासी के बॉडीगार्ड रह चुके प्रभाकर सैल समेत कई गवाहों से पूछताछ की है. कहानी का लब्बोलुआब यही है कि वो क्रूज़ ड्रग्स केस का गवाह नंबर वन केपी गोसावी ही था, जो एनसीबी अफ़सर बनकर आर्यन ख़ान को इस मामले से निकालने के लिए शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी से करोड़ों रुपये वसूलने की कोशिश कर रहा था. लेकिन ऐन मौके पर आर्यन के साथ ली गई उसकी एक सेल्फ़ी ने उसकी पोल खोल कर रख दी और इसी के साथ वसूली का पूरा प्लान औंधे मुंह नीचे आ गिरा.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.