
मिस वर्ल्ड-यूनिवर्स बनकर छाईं ये हसीनाएं, लेकिन बॉलीवुड में फीकी रह गई चमक
AajTak
एक्स मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को फिल्म बागी 4 में देखा जाएगा. टीजर में वो प्रॉमिसिंग लगी हैं. फिल्म रिलीज के बाद मालूम पड़ेगा उनका बॉलीवुड में करियर कितनी तेजी से दौड़ता है. क्योंकि उनसे पहले भी कई हसीनाएं आईं, लेकिन फिल्म वर्ल्ड में खास नहीं कर पाईं. जानते हैं उनके बारे में...
फैशन की दुनिया का बॉलीवुड से गहरा नाता रहा है. कई एक्टर और एक्ट्रेसेज ने फैशन वर्ल्ड में नाम कमाने के बाद एक्टिंग में कदम रखा है. ब्यूटी पेजेंट्स के इन विनर्स ने बॉलीवुड में लक आजमाया. लेकिन कुछ को ही सक्सेस मिली. बहुत जल्द एक्स मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को फिल्म बागी 4 में देखा जाएगा. टीजर में वो प्रॉमिसिंग लगी हैं.
फिल्म रिलीज के बाद मालूम पड़ेगा उनका बॉलीवुड में करियर कितनी तेजी से दौड़ता है. क्योंकि उनसे पहले भी कई हसीनाएं आईं, लेकिन फिल्म वर्ल्ड में खास नहीं कर पाईं.
बागी 4 में दिखेंगी हरनाज
हिंदी सिनेमा में काम करने से पहले हरनाज पंजाबी फिल्म में दिख चुकी हैं. बागी 4 से उनके हिंदी डेब्यू पर सबकी नजरें टिकी हैं. प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय...कुछ ऐसे नाम हैं जिनका एक्टिंग करियर सुपर सक्सेसफुल रहा.
ऐश्वर्या राय
1994 में मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या ग्लोबल सेलेब्रिटी हैं. पहली फिल्म से वो इंडस्ट्री में छाईं. देवदास, हम दिल दे चुके सनम, ऐ दिल है मुश्किल, ताल जैसी हिट मूवीज कर वो सबके दिलों की धड़कन बनीं. आज भी इंडस्ट्री में ऐश्वर्या का चार्म कम नहीं हुआ है.













