
मिथुन चक्रवर्ती की 'डिस्को डांसर' के डायरेक्टर Babbar Subhash पाई-पाई के मोहताज, पत्नी के इलाज के लिए नहीं पैसे
AajTak
ऑनलाइन फंडिंग के जरिये लोग बी सुभाष की मदद को आगे तो आये हैं पर अभी इलाज के लिये पूरे पैसे जमा नहीं हो पाये हैं. कोरोनाकाल में बाकी लोगों की तरह बी सुभाष का काम भी ठप्प हो गया और आज उनकी बुरी हालत हो चुकी है. उम्मीद है कि जल्द ही बी सुभाष के बॉलीवुड साथी भी उनकी मदद के लिये आगे आयेंगे.
बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे हैं जो शोहरत और कामयाबी मिलने के बावजूद आज पाई-पाई को मोहताज हैं. इन्हीं चंद लोगों में एक छोटी सी कहानी बी सुभाष की भी है. बी सुभाष 80 के दशक के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं. जिन्हें लोग लेखक के तौर पर भी जानते हैं. अफसोस ये है कि बॉलीवुड को ‘डिस्को डांसर’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले निर्देशक आज आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं.
More Related News













