
माही विज के कजिन को सोनू सूद ने दिलाया बेड लेकिन नहीं बची जान, एक्ट्रेस ने लिखी पोस्ट
AajTak
माही विज के कजिन की जब तबीयत बिगड़ी तो सोनू सूद उनकी मदद को आगे आए. अब सोनू सूद भले ही माही के भाई को नहीं बचा पाए हों मगर माही विज ने मदद के लिए सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया है.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशवासियों को हिलाकर के रख दिया. कई सारे लोग ऐसे रहे जिन्होंने अपनों को खोया. देश की स्वास्थ्य व्यवस्था ने भी इस कोरोना महामारी के दौरान घुटने टेक दिए. एंटरटेनमेंट जगत से भी कई सारे स्टार्स के करीबी ने उन्हें अलविदा कह दिया. स्टार्स अपनी मनोभावनाएं सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त करते नजर आए. हाल ही में एक्ट्रेस माही विज के कजिन का कोरोना से निधन हो गया. एक्ट्रेस ने सोनू सूद से मदद मांगी थी. सोनू भी इस खबर से निराश नजर आए. माही विज के कजिन की जब तबीयत बिगड़ी तो सोनू सूद उनकी मदद को आगे आए. अब सोनू सूद भले ही माही के भाई को नहीं बचा पाए हों मगर माही विज ने मदद के लिए सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया है.More Related News













